सुवालका बिल्डिंग के पीछे ट्रेलर की चपेट में आने से मजदूर की मौत , 3 घायल

घायल एमबीएस अस्पताल में भर्ती

सुवालका बिल्डिंग के पीछे  ट्रेलर की चपेट में आने से मजदूर की मौत , 3 घायल

गोविंद केवट दो साल से ठेकेदार के पास रेत खाली करने का काम करता था।

कोटा । कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सुवालका बिल्डिंग के पीछे सोमवार को रेत से भरा ट्रेलर अचानक पलट गया जिससे उसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस निरीक्षक गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि  गोविंद केवट (35) पुत्र रामकल्याण निवासी मडिया बस्ती  कुन्हाड़ी का रहने वाला था।  सुबह करीब 5  बजे घर से मजदूरी के लिए निकला था। बूंदी रोड पर सुवालका बिल्डिंग के पीछे रेत मंडी में ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर अशोक मीणा, रामअवतार मेघवाल व पवन कुमार  ट्रेलर की चपेट में आने से घायल हो गए । घायलों को  एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। 
 
प्रत्यक्षदर्शी रूपचंद केवट ने बताया कि  गोविंद केवट दो साल से ठेकेदार  के पास रेत खाली करने का काम करता था। सुबह टोंक से रेत से भरा ट्रेलर सुवालका बिल्डिंग के पीछे स्थित रेत मंडी पहुंचा । जहां गोविंद अपने 3 साथियें अशोक मीणा, रामअवतार मेघवाल व पवन के साथ रेत के ढेर के पास खड़ा था।  ट्रेलर गाड़ी को पीछे  ले रहा था उसी दौरान  पिन टूटने से ट्रेलर अचानक पलटी खा गया। जिससे वहां खड़े चारों मजदूर ट्रेलर की चपेट में आ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेलर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे जहां गोविंद केवट ने सीपीआर के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि गोविंद की शादी 5 साल पहले हुई थी उसके 2 साल का लड़का है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।

Post Comment

Comment List

Latest News

संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डिजिटल माध्यम से संस्कृत शिक्षा को जोड़ना संस्कृत शिक्षा को...
कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग प्रभावित, 6 फ्लाइट्स डायवर्ट
मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट