लांयस क्लब कोटा के नेत्र चिकित्सा शिविर का आगाज गुरुवार से

2000 नेत्र लेंस प्रत्यारोपण का लक्ष्य

लांयस क्लब कोटा के नेत्र चिकित्सा शिविर का आगाज गुरुवार से

नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर में चिन्हित नैत्र रोगियों का निशुल्क आॅपरेशन किया जाएगा। रोगी पहले भी आकर जांच करवा सकते है। शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर में सभी मरीजों को भोजन,दवाईयां लेंस एवं चश्में की व्यवस्था क्लब द्वारा की जाएगी।

कोटा। लायंस क्लब कोटा व जिला अंधता निवारण समिति कोटा द्वारा सत्र 2022-23 के प्रथम नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 22 सितम्बर से किया जा रहा है। क्लब की ओेर से निरन्तर केम्प आगामी माह में आयोजित किए जाएंगे जिनमें नेत्र रोगी लाभांवित होंगे। क्लब अध्यक्ष जुगल किशोर सोनी ने बताया कि 22 सितम्बर को प्रात:10 बजे झालावाड स्थित लांयस भवन में जांच एवं भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। जिनके आपरेशन 23 व 24 सितम्बर को किए जायेंगे।

सचिव पुरूषोतम पालीवाल ने बताया कि लेन्स प्रत्यारोपण आपरेशन बिना टांके वाले होगे। आधुनिक लेजर ऑपरेशन तकनीक के माध्यम से रोगियों का इलाज किया जाएगा और सभी मरीजो को लेंस प्रत्यारोपित किये जाएगे। इस अवसर पर प्रात 10 बजे निशुल्क ब्लड प्रेशर व मधुमेह की जांच भी की जाएगी। उन्होने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर का प्रभारी एमजेएफ अशोक नुवाल को बनाया गया है।शिविर प्रभारी अशोक नुवाल ने बताया कि डॉ. विशाल स्नेही द्वारा चिन्हित नैत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लांयन्स नेत्र चिकित्सालय प्रतिदिन 9 से 11 बजे तक खुलता है। रोगी पहले भी आकर जांच करवा सकते है। शिविर प्रभारी  ने बताया कि शिविर में सभी मरीजों को भोजन,दवाईयां लेंस एवं चश्में की व्यवस्था क्लब द्वारा की जाएगी।शिविर में आने वाले नेत्र चिकित्सा रोगी को आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की जेरोक्स कॉपी एवं दो फोटो साथ लाने होगे। बैठक में विजय सक्सेना,जे पी गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत