लांयस क्लब कोटा के नेत्र चिकित्सा शिविर का आगाज गुरुवार से
2000 नेत्र लेंस प्रत्यारोपण का लक्ष्य
नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर में चिन्हित नैत्र रोगियों का निशुल्क आॅपरेशन किया जाएगा। रोगी पहले भी आकर जांच करवा सकते है। शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर में सभी मरीजों को भोजन,दवाईयां लेंस एवं चश्में की व्यवस्था क्लब द्वारा की जाएगी।
कोटा। लायंस क्लब कोटा व जिला अंधता निवारण समिति कोटा द्वारा सत्र 2022-23 के प्रथम नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 22 सितम्बर से किया जा रहा है। क्लब की ओेर से निरन्तर केम्प आगामी माह में आयोजित किए जाएंगे जिनमें नेत्र रोगी लाभांवित होंगे। क्लब अध्यक्ष जुगल किशोर सोनी ने बताया कि 22 सितम्बर को प्रात:10 बजे झालावाड स्थित लांयस भवन में जांच एवं भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। जिनके आपरेशन 23 व 24 सितम्बर को किए जायेंगे।
सचिव पुरूषोतम पालीवाल ने बताया कि लेन्स प्रत्यारोपण आपरेशन बिना टांके वाले होगे। आधुनिक लेजर ऑपरेशन तकनीक के माध्यम से रोगियों का इलाज किया जाएगा और सभी मरीजो को लेंस प्रत्यारोपित किये जाएगे। इस अवसर पर प्रात 10 बजे निशुल्क ब्लड प्रेशर व मधुमेह की जांच भी की जाएगी। उन्होने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर का प्रभारी एमजेएफ अशोक नुवाल को बनाया गया है।शिविर प्रभारी अशोक नुवाल ने बताया कि डॉ. विशाल स्नेही द्वारा चिन्हित नैत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लांयन्स नेत्र चिकित्सालय प्रतिदिन 9 से 11 बजे तक खुलता है। रोगी पहले भी आकर जांच करवा सकते है। शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर में सभी मरीजों को भोजन,दवाईयां लेंस एवं चश्में की व्यवस्था क्लब द्वारा की जाएगी।शिविर में आने वाले नेत्र चिकित्सा रोगी को आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की जेरोक्स कॉपी एवं दो फोटो साथ लाने होगे। बैठक में विजय सक्सेना,जे पी गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Comment List