अब मशीनों से होगी सड़कों की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण

नगर निगम शहर में फिर से चलाएगा रोड स्वीपर व एंटी स्मॉग गन मशीनें

अब मशीनों से होगी सड़कों की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण

शहर के मुख्य मार्गों की सड़कों पर अगले कुछ दिन में रोड स्वीपर मशीन और एंटी स्मॉग गन मशीनें चलती व दौड़ती नजर आएंगी। नगर निगम द्वारा इन मशीनों का उपयोग मेन रोड की सफाई और प्रदूषण के स्तर को कम करने में किया जाएगा।

कोटा । शहर के मुख्य मार्गों की सड़कों की सफाई अब मशीनों से होगी। साथ ही प्रदूषण के स्तर को भी मशीनों से ही नियंत्रित किया जाएगा। यह संभव होगा नगर निगम की रोड स्वीपर मशीन व एंटी स्मॉग गन मशीनों के उपयोग से। नगर निगम कोटा उत्तर व कोटा दक्षिण में सफाई संसाधनों की कमी को देखते हुए पिछले साल इतने अधिक संसाधन उपलब्ध करवा दिए गए कि उन्हें रखने की जगह ही नहीं बची। दोनों नगर निगमों में वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा संसाधन होगा जिसकी कमी होगी। हालत यह है कि जिन मशीनों की फिलहाल जरूरत नहीं है वह भी निगम के बेड़े में शामिल हो चुकी हैं। करोड़ों रुपए की लागत से मशीनरी खरीद तो ली लेकिन मशीनें आने के बाद से उनका जितना उपयोग होना चाहिए था वह नहीं हो सका था। जिसके चलते करोड़ों रुपए की मशीनरी नगर निगम के गैराज में खड़ी-खड़ी धूल खा रही हैं।  यहां तक कि गैराज में जगह नहीं होने से उन्हें पहले दशहरा मैदान में खड़ा करना पड़ा था। दशहरा मेले के दौरान उन मशीनों को वहां से हटाकर बकरा मंडी की खाली जगह पर शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से नगर निगम द्वारा उन मशीनों का उपयोग करेगा।

नई सड़कें बनी तो दिखेंगी मशीनें
शहर के मुख्य मार्गों की सड़कों पर अगले कुछ दिन में रोड स्वीपर मशीन और एंटी स्मॉग गन मशीनें चलती व दौड़ती नजर आएंगी। नगर निगम द्वारा इन मशीनों का उपयोग मेन रोड की सफाई और प्रदूषण के स्तर को कम करने में किया जाएगा।  कुछ समय पहले तक जहां सड़कों पर बरसात के कारण बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए थे। उन पर पैदल व दो पहिया वाहनों का ही चलना मुश्किल हो रहा था। ऐसे  में रोड स्वीपर मशीन का उपयोग नहीं किया जा सकता था। मशीन आने के बाद कुछ दिन ट्रायल करने के बाद उन्हें गैराज में ही खड़ा कर दिया था। लेकिन अब नगर विकास न्यास ने  करीब 495 करोड़ रुपए से शहर के मुख्य मार्गों की सड़कों को नया  बना दिया है। ऐसे में उन सड़कों पर अब रोड स्वीपर मशीनें सही ढंग से चल सकेंगी। 

प्रदूषण के स्तर को कम करेंगी एंटी स्मॉग गन 
कोटा उत्तर व कोटा दक्षिण द्वारा पिछले साल एंटी स्मॉग गन मशीनें करय की गई थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिले 27-27 करोड़ रुपए के बजट में से दोनों निगमों ने ट्रक माउंटेंड व बोलेरे माउंटेंड एंटी स्मॉग गन मशीनें क्रय की थी। जिसका उपयोग कुछ समय के लिए किया भी गया था। लेकिन बरसात होने पर उनका उपयोग नहीं होने से उन्हें गैराज में ही खडणा कर दिया था। लेकिन दीपावली पर बढ़े प्रदूषण के स्तर और धूल मिट्टी के कारण हो रहे प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम द्वारा एक बार फिर से इन मशीनों का उपयोग करेगा। कोटा उत्तर निगम में 4 बड़ी और 8 छोटी एंटी स्मॉग गन मशीनें हैं। जबकि कोटा दक्षिण में भी इनकी संख्या 7 है। जिनमें दो बड़ी और 5 छोटी हैं। 

दोनों निगमों में दो-दो रोड स्वीपर
नगर निगम कोटा उत्तर व कोटा दक्षिण में वर्तमान में दो-दो रोड स्वीपर मशीनें हैं। जिनका उपयोग शहर के मुख्य मार्गों विशेष रूप से डिवाइडर रोड की सफाई में किया जाएगा। जिससे डिवाइडर के सहारे की धूल मिट्टी को मशीनों से साफ कर निकाला जाएगा। सूत्रों के अनुसार कोटा उत्तर निगम  में शीघ्र ही दो और रोड स्वीपर मशीनें आने वाली हैं। 

Read More क्रेडिट लेने के लिए हमारे कार्यों को रोककर बैठी भाजपा सरकार, युवाओं के हित में रुके हुए कार्यो का करें उद्घाटन : गहलोत

बरसात के कारण रोड स्वीपर मशीनों का उपयोग बंद कर दिया था। उस समय सड़कें भी ऐसी नहीं थी। अब सड़कें सही हो गई हैं। ऐसे में नया शिड्यूल बनाकर मशीनों से मेन रोड की सफाई करवाई जाएगी। वहीं एंटी स्मॉग गन मशीनों को भी प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए चलाया जाएगा। हालांकि सर्दी के समय इन मशीनों का उपयोग कम है लेकिन फिर भी कुछ निर्धारित स्थानों पर खड़ा कर पानी का छिड़काव करने से धूल मिट्टी के कण नीचे बैठ जाएंगे। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। इन मशीनों का उपयोग पहले भी कई जगह पर किया था। लेकिन बरसात होने पर इन्हें बंद कर दिया था। अब एक बार फिर से रोड स्वीपर व एंटी स्मॉग गन मशीनों का उपयोग किया जाएगा।  
- वासुदेव मालावत, आयुक्त,  नगर निगम कोटा उत्तर 

Read More युवा अपने को और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें : राज्यवर्धन

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी के प्रचार की भेंट चढ़ी प्रतिभावान बच्चों की छात्रवृत्ति, दांव पर लगा युवाओं का भविष्य : प्रियंका मोदी के प्रचार की भेंट चढ़ी प्रतिभावान बच्चों की छात्रवृत्ति, दांव पर लगा युवाओं का भविष्य : प्रियंका
पिछले 3 साल से इसकी 40 करोड़ की राशि रोकी गई है, जबकि मोदी के प्रचार पर इससे कहीं अधिक...
मदन दिलावर ने ग्राम पंचायत भवन का किया लोकार्पण, कहा- विकास में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम 
किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे बीएपी के 3 विधायक, सियासी गलियारों में नई सुगबुगाआहट 
हीरापुरा 400 केवी जीएसएस में तकनीकी खराबी, शहर में आधा घंटे तक रहा ब्लैक आउट
क्रेडिट लेने के लिए हमारे कार्यों को रोककर बैठी भाजपा सरकार, युवाओं के हित में रुके हुए कार्यो का करें उद्घाटन : गहलोत
पंचायती राज संस्थाओं का होगा पुनर्गठन, सरकार ने मंत्रिमण्डलीय उप समिति का किया गठन
संभल मस्जिद-कुआं विवाद : सुप्रीम कोर्ट का उप्र सरकार को नोटिस, स्थिति का विवरण पेश करने का दिया निर्देश