अब रोबोट बनेगा किसानों का साथी, खेत की करेगा सुरक्षा
कोटा के प्रतिभावान बालक आर्यन ने बनाया रोबोट, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से होगा सम्मानित
मंत्रालय ने इस अविष्कार की काफी तारीफ की है।
कोटा। कोटा के निवासी प्रतिभावान बालक आर्यन सिंह ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो किसानों का साथी बनेगा। यह रोबोट खेत की सुरक्षा करेगा। साथ ही खेत में बुवाई, खुदाई और वाटर सप्लाई की मॉनिटरिंग में भी मददगार होगा। इस खास उपलब्धि पर बालक आर्यन सिंह को 22 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा जाएगा। खास बात यह है कि पूरे राजस्थान से केवल कोटा के इस प्रतिभावान बालक के रोबोट आविष्कार का चयन किया गया है। इस पुरस्कार के लिए पूरे देश से विभिन्न श्रेणियों में मात्र 19 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें आर्यन भी शामिल है।
किसानों के लिए मददगार बनेगा रोबोट
बालक आर्यन सिंह ने बताया कि उसने एक रोबोट एग्रो बोट सिस्टम का अविष्कार किया है, जो किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगा। इसकी खासियत यह है कि ये रोबोट खेत की सुरक्षा का काम करेगा। इसके माध्यम से खेत में बुवाई, खुदाई और वाटर सप्लाई की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। फिलहाल यह रोबोट टेस्टिंग प्रकिया से गुजर रहा है। वहां से अप्रूवल मिलने के बाद वह किसानों को उपलब्ध होगा। इसके जरिए किसानों को फसल सुरक्षा में आसानी होगी। आर्यन ने बताया कि चयन प्रकिया के दौरान यह रोबोट कृषि मंत्रालय भेजा गया था। मंत्रालय ने इस अविष्कार की काफी तारीफ की है।
यह है पीएम राष्ट्रीय बाल पुस्कार
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार एक सरकारी पहल है, जिसका उद्देश्य 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को पहचानना है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 छह श्रेणियों-कला और संस्कृति (7), बहादुरी (1), नवाचार (1), विज्ञान और प्रौद्योगिकी (1), सामाजिक सेवा (4), और खेल (5) में दिया जाएगा। समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
दिल्ली में राष्टÑपति करेंगी सम्मानित
कोटा के प्रतिभावान बालक आर्यन सिंह को आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नई दिल्ली में नवाजा जाएगा। समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी सहित महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगी। आर्यन का इस पुस्कार सूची में नाम आने के बाद उनके परिवार में उत्साह का माहौल है। यह पुरस्कार देश के उन प्रतिभाशाली बच्चों को दिया जाता है जो 18 वर्ष की उम्र से पहले असाधारण उपलब्धि हासिल करने में कामयाब होते हैं।

Comment List