फिजिक्सवाला कोचिंग का छात्र हुआ लापता

पीजी में रहकर आईआईटी की कर रहा तैयारी

फिजिक्सवाला कोचिंग का छात्र हुआ लापता

पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है।

कोटा। शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र से रविवार देर रात को फिजिक्सवाला का कोचिंग का छात्र लापता हो गया। कोचिंग छात्र महावीर नगर प्रथम में पीजी में रह कर आईआईटी की तैयारी कर रहा है। शहर में एलन, फिजिक्सवाला, अनएकेडमी सहित अन्य कोचिंग संस्थानों से कोचिंग करने वाले कोचिंग विद्यार्थियों के गुमशुदा, आत्महत्या करने, आत्महत्या करने के प्रयास के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अभी चौबीस घंटे पूर्व ही पुलिस ने एलन के कोचिंग छात्र को आत्महत्या करने के प्रयास से बचाकर घर भेजा ही था कि कुछ ही घंटो में जवाहर नगर थाना क्षेत्र से फिजिक्सवाला कोचिंग का छात्र लापता हो गया। कोचिंग छात्र सुबह घर से कोचिंग संस्थान में वीकली टेस्ट देने के लिए निकला और फिर घर नहीं पहुंचा है। इस मामले में छात्र के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। कोचिंग छात्र रचित सोंधिया (16) जगनारायण सौंधिया राजगढ़ मप्र के गांव ब्यावरा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार रात करीब 11.40 बजे  कोटा पुलिस को राजगढ़ पुलिस से सूचना मिली थी कि  फिजिक्सवाला कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहा कोचिंग छात्र लापता है। उन्होंने कोचिंग छात्र व परिजनों के नंबर दिए गए। इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश साइबर सेल को छात्र की लोकेशन ट्रेस करवाई गई तो रावतभाटा रोड गुमानपुरा थाना क्षेत्र के वल्लभनगर के पास दोपहर 3.51 बजे दिखाई दी उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है।

सुबह कोचिंग के लिए निकला 
छात्र के चाचा ललित ने बताया कि उनका भतीजे को फिजिक्सवाला में अप्रैल 2023-24 के बैच में आईआईटी की तैयारी के लिए प्रवेश दिलाया गया था। उसका वीकली टैस्ट था। टेस्ट देने के लिए  सुबह हॉस्टल से कोचिंग के लिए निकला था और फिर हॉस्टल में नहीं पहुंचा और उसकी मां ने उसे फोन लगाया तो पहले उसने फोन को काट दिया । उसने कोई बात नहीं की। इसके बाद उसे कई बार फोन लगाया गया, लेकिन उसने फोन को रिसीव नहीं किया और अब उसका फोन बंद आ रहा है। 

लाइब्रेरी जाने की बात कहीं
पिता जगनारायण ने बताया कि उनकी फोन पर बातचीत होती रहती थी, लेकिन सुबह उसने आठ बजे फोन पर वाट्सएप कॉल से बात की थी तो ऐसा नहीं लग रहा था और उसने अच्छी प्रकार से बात की थी। इसके बाद उसने ढाई बजे चेट से लाइब्रेरी जाने की बात कहीं थी, लेकिन रात तक भी घर नहीं पहुंचा तथा मां ने भी फोन किया, लेकिन नहीं उठा रहा है। वह ठेकेदारी का कार्य करते हैं। वह राखी के बाद दीपावली पर घर आया था। इसके बाद से वह फोन पर ही बात करता रहता था। आज उसका टेस्ट था, लेकिन टेस्ट देने भी नहीं गया। 

इनका कहना है 
कोचिंग छात्र के लापता होने की जानकारी मिली है। परिजनों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। कोचिंग छात्र को तलाश किया जा रहा है। 
- रनजीत सिंह, हैड कांस्टेबल जवाहर नगर्रा 

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 6 - नाले का ढकान, गंदगी और खाली मकान बने परेशानी, कचरा गाड़ी का समय नहीं निर्धारित

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग