कोटा में शिव महापुराण कथा 1 अक्टूबर से

सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा वचन

कोटा में शिव महापुराण कथा 1 अक्टूबर से

कथा में करीब एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए दशहरे मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच व मैदान के आसपास 3 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था की गई है।

कोटा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक  पं.प्रदीप मिश्रा ,सीहोर वाले 1 से 5 अक्टूबर तक कोटा में शिव पुराण कथा का वाचन करेंगे। आयोजन समिति के सदस्य व कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा 30 सितंबर को दोपहर बाद विशेष विमान से कोटा पहुंचेंगे इसके बाद दोपहर 4:00 बजे श्रीनाथपुरम स्थित स्टेडियम से महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा स्टेडियम से रवाना होकर तीन बत्ती चौराहा होते हुए दादाबाड़ी छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा होकर दशहरा मैदान पहुंचेगी। यहां 1  से 5 अक्टूबर तक दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा शिवपुराण कथा का वाचन करेंगे। कथा में करीब एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए दशहरे मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच व मैदान के आसपास 3 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था की गई है। 

शर्मा ने बताया कि भक्तों की अधिक संख्या को देखते हुए पशु मेला स्थल व आसपास के क्षेत्र समेत पूरे शहर में कई स्थानों पर एलईडी लगाकर भी लोगों को कथा का श्रवण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन की भव्यता को देखते हुए दशहरे मैदान में तैयारी की जा रही है। साथ ही विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिनमें पार्किंग, जल, भोजन व रहने की व्यवस्था प्रमुख रूप से हैं । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रशासन व पुलिस के साथ भी बैठक की जा चुकी है जिसमें व्यवस्थाओं में सहयोग व व्यवस्थाओं के संबंध में जाप्ता लगाने की बात की गई है। प्रशासन ने आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया की कथा में किसी तरह का रुद्राक्ष बांटने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस संदर्भ में प्रदीप मिश्रा ने पूर्व में ही इनकार कर दिया है। विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि आयोजन के लिए 15 सदस्य समिति का गठन किया गया है जो पूरी व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे हैं। कथा आयोजन के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि 29 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो जाएंगे और श्राद्ध पक्ष में पितृ दोष के लिए शिव पुराण कथा करना शुभ माना जाता है इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर शिव पुराण कथा के पंपलेट का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर पूर्व महापौर महेश विजय ,नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी व समाजसेवी जीडी पटेल समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई