Allen Coaching Suicide: छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
अप्रैल में आया था कोटा, एलन से कर रहा था नीट की तैयारी
मंजोत एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। वह 4 अप्रैल को कोटा आया था और अकेला रहता था।
कोटा। कोचिंग नगरी कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एलन कोचिंग संस्थान के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है और छात्र के परिजनों को सूचना कर दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। कोचिंग छात्र एलन से नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस उप-अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि विज्ञान नगर स्थित बसंत रेजीडेंसी के कमरा नंबर 411 में रह रहे रामपुर (उत्तर प्रदेश ) के मिलक गांव के रहने वाले कोचिंग छात्र मंजोत छाबड़ा (17वर्ष) पुत्र हरजोत छाबड़ा ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से नीचे उतारा और एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के शव को मार्चरी में रखवाया है। मंजोत एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। वह 4 अप्रैल को कोटा आया था और अकेला रहता था। पुलिस को उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है मैं जो भी कर रहा हूं अपनी मर्जी से कर रहा हूं । मेरे दोस्त व परिजनों को परेशान ना करें। हैप्पी बर्थ-डे पापा और सुसाइड कर किया।
परिजनों को आया फोन तब लगा पता
पुलिस निरीक्षक देवेश भारद्वाज ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे छात्र के परिजनों ने मंजोत को फोन किया जब उसने फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने हॉस्टल केयर टेकर को फोन किया था, इसके बाद उन्होंने उसके कमरे में जाकर दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई । पास में रहने वाले सहपाठी छात्र ने भी उसके दरवाजे को नॉक किया और आवाज दी फिर भी कोई जवाब नहीं आने पर उसने कोचिंग प्रबंधन को बताया और उन्होंने ने भी उसे आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद गेट को जोर से धक्का देकर उसकी अंदर की कुंदी को तोड़ा तो वह फंदे पर लटक रहा था।
रात 11 बजे तक गैलरी घूमता दिखा
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि हॉस्टल में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया। जिसमें वह रात 11 बजे तक अपने रूम के बाहर गैलरी में घूमता दिखाई दे रहा है । इसके बाद अंदर कमरे में जाता दिखाई दिया और फिर बाहर नहीं निकला था। सुबह परिजनों ने उसे फोन किया था। पुलिस को छात्रों ने बताया कि वह हंसमुख था, ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि सुसाइड कर लेगा।

Comment List