जम्मू की महिला डॉक्टर की कोटा में संदिग्ध मौत

मामले की जांच एडीएम सिटी को सौंपी

जम्मू की  महिला डॉक्टर की कोटा में संदिग्ध मौत

पति के साथ 6 मई को कोटा रहने आई थी।

कोटा। अनंतपुरा थाना क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर की एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध में मौत होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला अपने घर में अचेत हालत में मिली थी। जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। महिला की इलाज के दौरान 14 मई को मौत हो गई। दो दिन बाद गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आया है। मामले की जांच एडीएम सिटी की सौंपी है।

जानकारी के अनुसार मृतक महिला प्रतिका (27) लखीमपुरम चिनॉट की रहने वाली थी। पेशे से डेंटिस्ट थी अपने पति डॉ. वसीम सजाद के साथ 6 मई को कोटा  रहने आई थी। स्पाई  पार्क के पास किराए से रहने लगे थे। पति डॉ.वसीम सजाद ने बताया कि उन्होंने राजीव गांधी नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में सीनियर फैकल्टी के रूप में जॉइन किया था। वह अपने माता-पिता और पत्नी के साथ 4 मई को जम्मू से 6 मई को कोटा आए थे।  सुभाष नगर इलाके में स्पाईपार्क के पास एक फ्लैट किराए पर लिया। 15 मई को उनका जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के बाद 16 मई को पेरेंट्स को वापस जम्मू जाना था। 14 मई खाना खाने के बाद काम पर जाने निकला पत्नी लिफ्ट तक छोड़ने आई। उस दिन लेट होने के कारण पत्नी ने दोपहर में घर आने को मना कर दिया और कहा सीधे शाम को आना। काम पर जाने के बाद दोपहर में पिताजी का कॉल आया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी लंबे वक्त से नहीं उठी, सो रही है। उसके बाद घर आकर देखा तो प्रतिका बेहोश मिली। उसे तुरंत निजी हॉस्पिटल लेकर गए, वहां से न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रैफर किया। ड्यूटी डॉक्टर ने चैक कर उसे मृत घोषित किया। वह बीमार नहीं थी,उसे कोई प्रॉब्लम भी नहीं थी। दो साल का छोटा बच्चा है।

अनंतपुरा थाना एसआई लोकेश मीणा ने बताया जी घटना 14 मई की है। शाम 5 बजे करीब महिला के अचेत होने की सूचना मिली थी। परिजन महिला को इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए थे। जहां उसकी मौत हो गई। आज मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है। इस मामले में मृग दर्ज की है। मामले की जांच एडीएम सिटी कर रहे है।

Post Comment

Comment List

Latest News

हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना कॉनक्लेव का उद्देश्य हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना कॉनक्लेव का उद्देश्य
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को होटल मैरियट में आयोजित हरियालो राजस्थान: पर्यावरण कॉनक्लेव...
Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया