थर्मल कॉलोनी के पुराने ड्रेनेज सिस्टम का मार्ग अवरूद्ध, हो रहा जलभराव

चंबल रिवर फ्रंट की सड़क का निर्माण होने से कॉलोनी का स्तर हुआ नीचा

थर्मल कॉलोनी के पुराने ड्रेनेज सिस्टम का मार्ग अवरूद्ध, हो रहा जलभराव

पानी भर जाने से यहां अंदर रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

कोटा। स्मार्ट सिटी में एकमात्र 40 साल पुरानी थर्मल कॉलोनी में रहने वाले लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यहां मुख्य द्वार पर ही जलभराव की समस्या मुंहबायें खड़ी है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं यहां पर बनी नालियां चौक हो रखी है। पुराने ड्रेनेज सिस्टम का आगे से मार्ग अवरुद्ध हो रखा है। जिसके चलते पानी निकासी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा नालियों में कचरा भी भरा पड़ा है। यहां चंबल रिवर फ्रंट की सड़क काफी ऊंचाई से निकाली गई है, जिससे कॉलानी का स्तर नीचा हो गया है। अब यहां बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। हालांकि कोटा थर्मल पावर प्रशासन ने गुरुवार को समस्या का निस्तारण करते हुए पानी की निकासी दुरुस्त कराई दी है। मगर यह स्थिति कब तक रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता। थर्मल कॉलोनी का कुछ हिस्सा कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 5 में आता है। वहीं कुछ हिस्सा अन्य वार्डों में है। शहर की एकमात्र लगभग 40 साल पुरानी इस कॉलोनी में पहले जलभराव की समस्या नहीं थी। किंतु जब से चंबल रिवर फ्रंट के जाने वाली वाली सड़क इस कॉलोनी के बीच में से निकाली गई है। जो कि बहुत ही ऊंचाई पर से बनाई गई है जिसके कारण अब यह थर्मल कॉलोनी नीचले स्तर पर हो गई है। अब यहां बारिश का पानी बाहर नहीं निकल पाता है। ऐसे में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। कॉलोनी के मुख्य द्वार पर ही पानी भर जाने से यहां अंदर रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं थर्मल चौराहे से सड़क किनारे बनी कम गहराई की नालियों के चौक हो जाने से या कभी-कभी ओवरफ्लो होने से सड़क का पानी निचली थर्मल कॉलोनी में आ जाता है। जिससे खासकर बरसात के मौसम में यहां जलभराव की हर बार ही बन जाती है।

यहां होता है ज्यादा जलभराव
थर्मल कॉलोनी में गत 21 जून को हुई बारिश के बाद कॉलोनी के प्रवेशद्वारों, शॉपिंग सेंटर, क्रिकेट ग्राउंड, ओपर जिम पार्क, चांडक्यपुरी थर्मल कॉलोनी के मुख्य द्वार, नई थर्मल कॉलोनी के मुख्य प्रवेशद्वार पर जलभराव हो गया था। जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

लोगों का कहना है
कुन्हाड़ी चुंगी नाका से थर्मल चौराहे के लिए चंबल रिवर फ्रंट निर्माण के समय सड़क को ऊंचा कर नव निर्माण कराया गया था। तब से थर्मल कॉलोनी का स्तर नीचा हो गया है। सड़क किनारे बनी नालियों की गहराई भी कम ही है, जो बार-बार अवरूद्ध हो जाती है। 
- महेंद्र सिंह, थर्मल कॉलोनी

इसके अलावा थर्मल कॉलोनी में पुराने ड्रेनेज सिस्टम का आगे से मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। ड्रेनेज सिस्टम के मार्ग का सड़क किनारे नालियां बनाते समय ध्यान नहीं रखा गया। कचरे व सफाई नहीं होने तथा पूरा पानी यहां जमा हो जाने से नाला अवरूद्ध हो जाता है। थर्मल प्रशासन व यूआईटी में इसके निर्माण कराते समय सामंजस्य स्थापित नहीं होने के कारण अब थर्मल कॉलोनी में रहने वाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
- रामेश्वरकुमार मीणा, थर्मल कॉलोनी

Read More परिवहन उड़नदस्तों को अब हर महीने में 300 चालान करना अनिवार्य, ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी और सख्त कार्रवाई

मैं यहां चांडक्यपुरी थर्मल कॉलोनी में रहता हूं। यहां मुख्य द्वार पर गत दिनों हुई बारिश में घुटनों तक पानी भर गया था। जिससे कॉलोनी के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई थी। प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
- रूपसिंह, चांडक्यपुरी थर्मल कॉलोनी

Read More जयपुर में वर्धमान ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी, ऑफिस से करोड़ों का कैश बरामद, कई अहम दस्तावेज जब्त

थर्मल कॉलोनी में पहले जलभराव की समस्या नहीं थी। जब से चंबल रिवर फ्रंट बना है। तब से यह समस्या हो रही है। क्योंकि सड़क ऊंची होने से अब कॉलोनी का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। यहां ड्रेनेज सिस्टम के मार्ग भी अवरूद्ध हो गया है। 
- श्रीराम, शॉपिंग सेंटर, थर्मल कॉलोनी

Read More मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-8 का सफल रेस्क्यू : साठ घंटे बाद कनकटी ट्रैंकुलाइज, पकड़ कर एनक्लोजर में वापस छोड़ा

थर्मल चौराहे से कुन्हाड़ी चुंगी नाका वाली सड़क किनारे बनी हुई नालियों को गहरा और चौड़ा कर दिया जाए तो पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। इसके अलावा पहले वाले ड्रेनेज सिस्टम को सुचारू करवाकर अवरूद्ध नाले को खुलवाया जाए।
- महेशचंद डागुर, अध्यक्ष, थर्मल कर्मचारी संघ (इंटक), कोटा

कर दिया है निस्तारण
थर्मल कॉलोनी में बारिश के पानी भराव की समस्या थी। जिसका निस्तारण कर दिया गया है। इसके अलावा नालों की भी सफाई करवा दी है। अब वर्तमान में तो कोई समस्या नहीं है। अगर दो-तीन घंटे बारिश जमकर होती है तो जरूर पानी भर जाएगा, लेकिन वो भी धीरे-धीरे निकल जाएगा। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।
- अशोक चालाना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, सिविल, कोटा थर्मल पावर 

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद