रिवर फ्रंट की ऑनलाइन वेबसाइड चालू होने का लम्बा हो रहा इंतजार
मॉन्यूमेंट का भी अभी तक नहीं किया गया डिस्प्ले
केडीए अधिकारियों का कहना था कि यहां हर मॉन्यूमेंट पर एक बार कोड लगाया जाएगा।
कोटा। चम्बल रिवर फ्रंट को शुरु हुए तो दस माह का समय हो गया लेकिन अभी तक भी इसकी ऑनलाइन वेबसाइड चालू नहीं की गई है। जिससे लोगों को अभी भी घर बैठे टिकट नहीं मिल रहे हैं। वहीं रिवर फ्रंट के सभी मॉन्यूमेंट का भी अभी तक डिस्प्ले नहीं किया गया। जिससे पर्यटकों को उनकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। नगर विकास न्यास की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चम्बल रिवर फ्रंट का निर्माण कराया गया है। नदी के दोनों छोर पर 26 घाट बनाए गए हैं। हर घाट की अपनी एक विशेषता है। इसका उद्घाटन पिछले साल 12 सितम्बर को किया जा चुका है। उद्घाटन के दस माह बाद भी लोगों को मौके पर जाकर ही ऑफ लाइन टिकट लेने पड़ रहे हैं। अभी तक भी केडीए प्रशासन इसकी ऑनलाइन वेबसाइड चालू नहीं कर सका है। हालांकि केडीए अधिकारी पिछले काफी समय से वेबसाइड के शीघ्र ही चालू होने का आश्वासन तो दे रहे हैं लेकिन अभी तक उसे चालू नहीं किया गया है। जिससे लोगों विशेष रूप से बाहर से आने वालों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना है कि ऑनलाइन वेबसाइड चालू हो तो लोगों के लिए सुविधा जनक रहेगा। जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से या ई मित्र से रिवर फ्रंट के टिकट बुक कर सकता है। लेकिन केडीए प्रशासन एक तरफ तो इसके विश्व स्तरीय होने और देश विदेश से पर्यटकों के आने की मंशा जाहिर कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक यहां की सुविधाएं तक विकसित नहीं कर पा रहे हैं।
बार कोड़ से जानकारी देने का था दावा
केडीए अधिकारियों का कहना था कि यहां हर मॉन्यूमेंट पर एक बार कोड लगाया जाएगा। जिसमें उसकी पूरी जानकारी होगी। व्यक्ति अपने मोबाइल से जैसे ही बार कोड को स्केन करेगा वैसे ही उसके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।
ट्रायल पूरा, शीघ्र होगी चालू
इधर केडीए अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइड तो तैयार हो गई है। उसका ट्रायल किया जा रहा है। वह भी लगभग पूरा होने वाला है। उसके फाइनल होते ही इसे चालू कर दिया जाएगा। वैसे 1 अगस्त के बाद कभी भी इसे शीघ्र ही चालू किया जा सकता है। जिससे लोगों को घर बैठे टिकट बुक करने की सुविधा मिल जाएगी। केडीए अधिकारियों का कहना है कि रिवर फ्रंट का यू ट्यूब चैनल भी तैयार किया गया है। जिससे इसका प्रमोशन किया जा रहा है।
मॉन्यूमेंट के नाम, जानकारी नहीं
हालत यह है कि रिवर फ्रंट के दोनों छोर पर 6 घाट बनाए गए हैं। उन घाटों व वहां बने मॉन्यूमेंट के नाम तो लिखे गए हैं। जबकि उनकी पूरी जानकारी व डिस्प्ले अभी तक भी नहीं किए गए। जिससे बाहर से आने वालों व स्थानीय लोगों को भी उन मॉन्यूमेंट के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पा रही है। लोगों का कहना है कि वे वहां जाकर मॉन्यूमेंट को तो देख रहे हैं। लेकिन वे मॉन्यूमेंट कहां से लिए गए हैं। इनकी क्या विशेषता है। इस बारे में न तो कोई बताने वाला है और न ही मौके पर जानकारी डिस्प्ले की गई है। जिससे सिर्फ उन्हें देखकर ही आगे बढ़ने के सिवाय कोई चारा नहीं है। जबकि सेवन वंडर्स पर जिस तरह से हर स्टेच्यू की जानकारी लिखी गई है। उसी तरह की जानकारी यहां भी होनी चाहिए।
Comment List