अपना घर आश्रम में दो विमंदित महिलाओं सहित तीन की मौत
दूषित पानी को माना जा रहा मौत का कारण,12 मानसिक विमंदित अस्पताल में भर्ती
विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में संचालित अपना घर आश्रम में रविवार रात दो महिला्ओं सहित तीन मानसिक विमंदितों की मौत हो गई। मौत का कारण प्रारम्भिक रूप से दूषित पानी को माना जा रहा है।
कोटा । विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में संचालित अपना घर आश्रम में रविवार रात दो महिला्ओं सहित तीन मानसिक विमंदितों की मौत हो गई। मौत का कारण प्रारम्भिक रूप से दूषित पानी को माना जा रहा है। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर जिला कलक्टर ओपी बुनकर, एडीएम बृजमोहन बैरवा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना, मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उप-निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि महिला और पुरुषों को रविवार रात को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। इसके थोड़ी देर बाद एक पीड़ित को एमवीएस अस्पताल तथा दो को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां देर रात सुदेवी(95), मुन्नी (45), व दिलीप (50) की उपचार के दौरान मौत हो गई। जब कि गैरम, प्रिया, ज्योति, रानी, सानू सैन, प्रीत,माया, सलोनी, उमा, विष्णु देवी, रोड़ी बाई का बीमार हो गी। इनका अस्पातल में उपचार जारी है।
बताया जाता है कि आश्रम में करीब तीन सौ महिला-पुरुष और कार्मिकों ने खाना खाया था। प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉइजनिंग का नहीं लग रहा है। महिलाओं के रूम में आर ओ नहीं लगा है जिससे उन्हेें ट्यूवैल का पानी मिलाकर दिया जाता है। जब कि पुरूषों के रूम में ओर ओ लगा है। माना जा रहा है कि दूषित पानी से इनकी मौत हो गई। मामले में पानी तथा खाने के सेंपल भी लिए गए हैं। अपना घर आश्रम के सचिव मनोज कुमार आदिनाथ ने बताया कि शनिवार को आश्रम के 265 लोगों तथा 25-30 कार्मिकों ने रोजाना की तरह ही भोजन किया था। रात को करीब आठ बजे एक जने को उल्टी दस्त हुए थे, इसके बाद 11 बजे तीन चार को तथा तीन बजे पांच सात को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। इसके बाद लगातार करीब 15 महिला पुरूषों को उल्टी दस्त होने पर अस्पताल में ले जाया गया। जहां तीन की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों को बुलवा लिया था। मौके से सैम्पल ले लिए गए हैं। किचन के पास और पानी में गंदगी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। प्रत दृष्टया मौत का कारण दूषित पानी नजर आ रहा है। - ओपी बुनकर जिला कलक्टर

Comment List