14.08 ग्राम एमडी सहित दो आरोपी गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
आरोपियों से एमडी की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।
कोटा । जवाहर नगर पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए 14.08 ग्राम एमडी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी अरशान अंसारी व सरफराज सय्यद उर्फ बिट्टू से एमडी की खरीद फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी रामलक्ष्मण के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने गुरुवार रात को गश्त के दौरान राजीव गांधी नगर में अरशान अंसारी (24) पुत्र अशफाक अंसारी निवासी विज्ञान नगर छत्रपुरा तालाब ,सरफराज सय्यद उर्फ बिट्टू (24) पुत्र रियाज मोहम्मद निवासी गोविन्द नगर को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से 14.08 ग्राम एमडी को जब्त किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों से एमडी की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।
Comment List