कुख्यात इनामी बदमाश इशरत उर्फ बच्चा गिरफ्तार

राजस्थान व मध्य प्रदेश में कई मामलों में चल रहा था फरार

कुख्यात इनामी बदमाश इशरत उर्फ बच्चा गिरफ्तार

राजस्थान व मध्य प्रदेश के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में दर्ज एक दर्जन प्रकरणों में मोहम्मद इशरत फरार चल रहा था ।

कोटा। कोटा पुलिस ने शनिवार को कोटा रेंज में मोस्ट वांटेड सूची में शामिल कुख्यात इनामी बदमाश मोहम्मद इशरत उर्फ बच्चा उर्फ नानजी को गिरफ्तार किया। इस पर कोटा रेंज आईजी ने 50,000 तथा उपमहानिरीक्षक इंदौर (एमपी) ने 20000 रुपए  का इनाम घोषित कर रखा था। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने 1000 रुपए का इनाम घोषित किया था। राजस्थान व मध्य प्रदेश के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में दर्ज एक दर्जन प्रकरणों में मोहम्मद इशरत फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी ने बताया की पुलिस मुख्यालय और पुलिस महानिदेशक कोटा रेंज  द्वारा जिला एवं रेंज स्तर पर चयनित किए गए टॉप टेन इनामी वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया था। जिसके तहत शहर में ऐसे अपराधियों को धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज कुमार सिकरवार के नेतृत्व में गठित  टीम ने आदर्श नगर बंजारा कॉलोनी निवासी अपराधी मोहम्मद इशरत उर्फ नानजी (26 साल)पुत्र शब्बीर मोहम्मद   को गिरफ्तार किया ।आरोपी  किशोरपुरा पुलिस थाना  का हिस्ट्रीशीटर है तथा अमन अली उर्फ बच्चा गैंग का सक्रिय सदस्य है। अमन अली उर्फ बच्चा गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर कोटा शहर एवं अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आम नागरिकों को धमकी देकर चौथ वसूली करता था  तथा नहीं देने पर हत्या और हत्या का प्रयास जैसी गंभीर अपराधिक मामलों को अंजाम देता था।  
 
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि खूंखार बदमाश इशरत के खिलाफ वर्ष 2015 से अब तक हत्या, हत्या का प्रयास, लड़ाई - झगड़ा, चौथ वसूली, अवैध हथियार आदि के कुल 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं ।पूर्व प्रकरणों में गिरफ्तारी के बाद जमानत से फरार हो गया था। इसके बाद वह अन्य अपराधिक मामलों में सक्रिय हो गया। वर्तमान में किशोरपुरा थाने में दो, दादाबाड़ी में दो, मकबरा में एक नयापुरा में एक व बोरखेड़ा में दो और  बारां जिले की थाना कोतवाली में एक प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा  इंदौर (मध्य प्रदेश) में दो प्रकरण दर्ज है। कुल 11 प्रकरणों में घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी इतना शातिर था कि  पुलिस की भनक लगने से पहले कि वह अपने ठिकानों को बदल देता था। आरोपी के खिलाफ कोटा जिले सहित अन्य पुलिस थानों में करीब 30 मुकदमे दर्ज है। पुलिस आरोपी से  पूछताछ कर रही है। आरोपी 23 मुकदमों में फरार चल रहा था।

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत