कार में आग लगने से चौकीदार जिंदा जला
रात को मच्छर मारने की अगरबत्ती जलाकर सोया था कार में , शराब पीने का था आदी
रफीक रोज की तरह से चौकीदारी करने के बाद मोटर मार्केट में डेंटिंग-पेंटिंग के लिए आई एक पुरानी स्कार्पियो कार में रात करीब दो से चार बजे के बीच सो गया। रफीक शराब पीने का आदी था। संभवत: शराब के नशे में मच्छर मारने के लिए अगरबत्ती को जला कर सो गया। जिससे कार की सीट ने आग पकड़ ली
कोटा। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र मेंं रविवार देर रात मोटर मार्केट मेंं खड़ी कार में आग लगने से एक चौकीदार जिंदा जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल ने आग पर काबू पाया। मृतक चौकीदार रफीक (55)पुत्र सत्तार भाई निवासी अधरशिला के शव को मोर्चरी मेंं रखवाया है। पुलिस निरीक्षक देवेश भारद्वाज ने बताया कि रफीक मोहम्मद मोटर मार्केट में वर्षों से चौकीदारी करता था। रफीक की पत्नी घरेलू कार्य करती है। रफीक रोजाना की तरह से चौकीदारी करने के बाद मोटर मार्केट में डेंटिंग-पेंटिंग के लिए आई एक पुरानी स्कार्पियो कार में रात करीब दो से चार बजे के बीच सो गया। रफीक शराब पीने का आदी था। संभवत: शराब के नशे में मच्छर मारने के लिए अगरबत्ती को जला कर सो गया। जिससे कार की सीट ने आग पकड़ ली और रफीक आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया। आग की लपटों से पास ही खड़ी एक अन्य कार ने भी आग पकड़ ली और जल कर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया है।
Comment List