सड़कों के गड्ढों में भरा पानी, वाहन चालक फिसल रहे
प्रशासन गिट्टी मिट्टी भरकर कर रहा खानापूर्ति
वाहन धारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोटा। शहर के मुख्य मार्गो पर बारिश के कारण गड्ढे हो गए है जिनमें बारिश का पानी भर जाने से कई बार वाहन चालकों को यह दिखाई भी नहीं देते, जिससे वाहन गड्ढ़ो में फंस कर वाहन चालक चोटिल भी हो जातें है। प्रशासन गड्ढों की मरम्मत के नाम पर गिट्टी व मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर रहा है। जिससे वाहन धारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गिट्टी व सीमेंट से खानापूर्ति
वाहन चालकों का कहना है कि गड्ढ़ो को सही से भरा नहीं जा रहा है। गड्ढ़ो को भरने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रहीं है। गिट्टीं व सीमेंट का उपयोग कर गड्ढ़ो को भर तो दिया जाता है बारिश के पानी के कारण गड्ढ़ो में भरा मसाला बह जाता है। जिससे गड्ढ़ो और भी गहरे हो जाते है।
-अनिकांत जैन, वाहन चालक
इन मार्गो पर है ज्यादा गड्ढ़े
शहर के स्टेशन, मालाफाटक, नयापुरा जेडिबी रोड़, गुमानपुरा लिंक रोड़, वल्लभ नगर लिंक रोड इन क्षेत्रों में सड़को पर अधिक गड्ढ़े होने के कारण वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
-शुभम मेहरा, वाहन चालक
इनका कहना है
अभी प्री मानसून की बारिश का दौर चल रहा है। बारिश थमने और मानसून के सक्रिय होने के पहले गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हमारी टीम तैयार है अगले सप्ताह तक शहर में हो रहे सड़कंो के सारे गड्ढ़ो को सही से भरकर ठीक कर दिया जाएगा।
-रविन्दÑ माथुर, निदेशक अभियांत्रकी कोटा विकास प्राधिकरण

Comment List