विश्व तंबाकू निषेध दिवस - कैंसर को आमंत्रण:डेढ़ करोड का गुटखा रोज खा रहा कोटा

पांच ग्राम की सिगरेट व गुटखा घटा रहा जीवन, एमबीएस अस्पताल में हर माह 60 से 70 तंबाकू सेवन करने वाले मरीज हो रहे भर्ती

विश्व तंबाकू निषेध दिवस - कैंसर को आमंत्रण:डेढ़ करोड का गुटखा रोज खा रहा कोटा

30 से 50 आयु वर्ग में बढ़ रहा मुंह व गले का कैंसर।

कोटा। कोटा में नशे का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है। यहां युवाओं में गुटका, सिगरेट और तंबाकू जनित सामग्री सेवन करने का चलने तेजी बढ़ रहा है। युवा अपना तनाव कम करने के लिए सिगरेट, गुटका और खैनी का सहारा ले रहे है। कोटा के एमबीएस अस्पताल में 30 से 40 साल के युवा मुंह, गला के कैंसर से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे है। गुटका व्यापारी सौरभ जैन ने बताया कि कोटा में प्रतिदिन गुटका, सिगरेट और अन्य तंबाकू जनित पदार्थो के रोज करीब डेढ़ करोड़ रुपए का माल बिक रहा है। कोटा में कोंचिग नगरी है यहां बच्चे पढ़ाई के लिए आते लेकिन पढ़ाई के दबाव में सिगरेट  गुटके का सेवन करने लगते है। इसलिए यहां गुटका, सिगरेट की खपत ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि  अगर आप एक दिन में एक सिगरेट पीते हैं या पांच ग्राम गुटखा चबाते हैं तो समझ लीजिए आपकी निर्धारित जिंदगी के 11 मिनट कम हो गए। यह हम नहीं कह रहे बल्कि कैंसर रोग विशेषज्ञों और डब्ल्यूएचओ का आंकलन है, जो कैंसर और हार्ट संबंधी बीमारियों की वजह तलाशने में जुटे हैं। कोटा में हर माह कैंसर वार्ड में 60 से 70 नये मरीज मुंह, गले के कैंसर के रोगी आ रहे है। जिसमें युवाओं की संख्या ज्यादा है। गुटका  धूम्रपान या अन्य किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन करने वालों को 40 तरह के कैंसर और 25 अन्य गंभीर बीमारियां होने की संभावना रहती है। इनमें हृदय रोग प्रमुख है। तंबाकू का 70 फीसदी अंश खून के साथ नसों में दौड़ता है, जो मौत का बड़ा कारण बनता है। कोटा में तंबाकू से मुंह और गले के कैंसर की चपेट में आने वाले सबसे अधिक युवा है, जिन्हें जागरूक करने के लिए हर साल कई कार्यक्रम किए जा रहे उसके बावजूद युवाओं में गुटका तंबाकू सेवन की लत बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों कहना है कि युवा तनाव के चलते नशे की ओर अग्रसर हो जाता है फिर यह लत उससे छूटती नहीं है और कैंसर का कारण बनती है।बहुत सारी बीमारी तंबाकू खाने की वजह से होती है जिसमें कैंसर ,हृदय संबंधी बीमारियां ,श्वसन संबंधी बीमारियां, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाना ,गर्भवती महिलाओं में गर्भपात का हो जाना शामिल है।

30 आयु वर्ग के युवाओं  में संक्रमण का बढ़ रहा खतरा 
एमबीएस अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ व एचओडी डॉ.आर के तंवर ने बताया कि कोटा में हर माह 60 से 70 मरीज मुंह, गले कैंसर के आ रहे है। अस्पताल में आने वाले चार मरीजों में एक मरीज तंबाकू के सेवन वाला होता है। अस्पताल में मुंह, गला के कैंसर मरीज युवा, महिला पुरुष शामिल है। युवाओं में खैनी गुटका की लत से मुंह का कैंसर ज्यादा फैल रहा है। 

तंबाकू सेवन की वर्तमान स्थिति
- देश में 70 फीसदी युवा मुख कैंसर की चपेट में हैं।
- वर्तमान में 50 प्रतिशत मुख कैंसर रोगी हैं। 
- तंबाकू में 4000 घातक केमिकल होते हैं। 
- 69 रसायन कैंसर व हृदय रोग के लिए जिम्मेदार।

मुख कैंसर से कैसे बचें
- धूम्रपान, पान मसाला एवं नशे से तुरंत दूरी बनाना ही एकमात्र उपाय है।
- गुटखा खाते हैं तो दांतों और मुंह की प्रतिदिन अच्छी तरह सफाई करें।

Read More लक्ष्य निर्धारण कर मेहनत जरूरी : पूर्व मंत्री गुप्ता

बच्चों को तंबाकू उत्पादों से बचना थीम पर होगा काम
इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिवस की थीम है कि बच्चों को तंबाकू उत्पादों व तंबाकू उद्योग से बचाना। दिन प्रतिदिन बच्चों में तम्बाकू का चलन बढ़ता जा रहा है जो समाज के लिए एक चिंता का विषय है।भारत में करीब 26 करोड से ज्यादा लोग तंबाकू का सेवन करते हैं जिसमें से करीब हर साल 10 लाख लोगों की तंबाकू सेवन से मौत हो जाती है। पूरे विश्व में एक अरब से ज्यादा लोग तंबाकू का सेवन करते हैं जिसमें से करीब 80 लाख लोग तंबाकू की वजह से मौत को प्राप्त हो जाते हैं ।
- डॉ. हर्ष गोयल कैंसर रोग विशेषज्ञ कोटा

Read More राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान बना कचरा घर

इनका कहना है
कोटा में तंबाकू सेवन करने वालों की तादात में हर साल इजाफा हो रहा है। जिसके चलते मुंह व गले के कैंसर के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 100 कैंसर के रोगियों में 25 से 30 महिला पुरुष मुख कैंसर के रोगी होते है। एमबीएस अस्पताल में महीने में 60 से 70 रोगी नये आ जाते है।  तंबाकू किसी भी रूप में लेने से इंसान की जिंदगी कम होती है। युवाओं को इस खतरे को समझना चाहिए। क्योंकि उनकी लगभग 60 फीसदी आबादी इस नशे की गिरफ्त में जा रही है।
- डॉ. आर के तंवर, एचओडी कैंसर यूनिट एमबीएस अस्पताल  

Read More जवैलर के साथ हुई लूट का खुलासा एचएस समेत 5 बदमाश गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार