आपसी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बीच-बचाव करने आए परिजन घायल

बदमाशों ने घर में घुसकर किया हमला

आपसी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बीच-बचाव करने आए परिजन घायल

बीच-बचाव करने आए युवक के मां और पिता भी घायल हो गए।

कोटा। कोतवाली थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक युवक की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए युवक के परिजन घायल हो गए। सहायक उप निरीक्षक सीताराम ने बताया कि दोपहर करीब 1.30 बजे हरिजन बस्ती लाडपुरा निवासी 25 वर्षीय रवि सिंह राजपूत से पुरानी रंजिश को लेकर हिस्ट्रीशीटर सावन उर्फ अनिल व अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई रवि की 45 वर्षीय मां किरण और पिता गोपाल सिंह भी घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां रवि को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया,  जबकि मां किरण अस्पताल में भर्ती है, गोपाल के पैर में चोट है। मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। 

थानाधिकारी बृजबाला सिंह चौधरी ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि लाडपुरा में जगदीश होटल वाली गली में पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने रवि सिंह के घर पर लाठी, डंडा तथा चाकू से हमला किया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य लिए। उन्होंने बताया कि रवि सिंह और सावन के बीच पूर्व में मारपीट हुई थी। इसके चलते उनके बीच रंजिश चल आ रही है। उन्होेने बताया कि आरोपियों की तलाश करने के लिए टीमें बनाई गई हैं और तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। 

बदला लेने के लिए किया हमला
मृतक के पिता गोपाल सिंह ने बताया कि रवि गोबरिया बावडी सर्कल के नजदीक गन्ने का ठेला लगाता था। हमलावर परिवार भी उनके नजदीक ही रहता है। रवि की कुछ समय पहले सावन के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसमें रवि ने उसके साथ मारपीट की थी। इसी का बदला लेने के लिए सावन ने इस हमले को अंजाम दिया है। वहीं रवि के भाई मनी सिंह राजपूत की कुछ साल पहले मौत हुई थी, जबकि बहन की शादी हो चुकी है। पिता गोपाल सिंह टैक्सी चलाते है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम  सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन बहुत जल्द अपना नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’ लेकर आ रहा है।
स्कूल बस के पलटने से एक छात्रा की मौत : हादसे में 8 बच्चे गंभीर घायल, पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला बाहर;  बिना बाल वाहिनी परमिट के चल रही थी बस 
प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार 
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर भारत पहुंचा विमान, 104 लोग थे सवार