बेटे ने मां-बाप और दिव्यांग बहन को कुल्हाड़ी से काटा
रातभर बैठा रहा शवों के पास, गूगल पर सर्च किए आत्महत्या के तरीके, पानी के हौद में डूबने का प्रयास भी किया
तिहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही पादूकलां के लोग सकते में आ गए। वारदात के बाद रविवार को पादूकलां कस्बे के सम्पूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे।
न्यूज सर्विस/ नवज्योति, रियांबड़ी। नागौर जिले के पादूकलां कस्बे में शनिवार देर रात एक कलियुगी बेटे ने माता-पिता व दिव्यांग बहन की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रातभर शवों के पास बैठा रहा व मोबाइल पर आत्महत्या के तरीकों पर सर्च कर पानी के हौद में डूबने का प्रयास किया। सुबह पुलिस थाने पहुंचा और तीनों की हत्या की जानकारी पुलिस को दी।
तिहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही पादूकलां के लोग सकते में आ गए। वारदात के बाद रविवार को पादूकलां कस्बे के सम्पूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। पुलिस के अनुसार पादूकलां गांव में शनिवार रात को बेटे मोहित (21) ने पिता दिलीप सिंह (45), मां राजेश कंवर (42) और दिव्यांग छोटी बहन प्रियंका (15) की बेरहमी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। रात किसी को भी वारदात का पता नहीं चला। उसके बाद आरोपी खुद सुबह थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की सूचना दी। थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकरस्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर सूचना पर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व डेगाना पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर सहारण समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल का एफएसएल की टीम पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने तीनों पर कुल्हाड़ी से वार किया है। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि मृतक दिलीप सिंह के बड़े भाई पप्पूसिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोपहर तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Comment List