केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चौथ का बरवाड़ा स्टेशन के लिए की कई घोषणा
सवाई माधोपुर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कार्यकर्ताओ द्वारा नारों फूल मालाओं के साथ केन्द्रीय मंत्री व खंडार विधायक का भव्य स्वागत किया गया।
सवाई माधोपुर। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल जयपुर से सवाई माधोपुर आए। सवाई माधोपुर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कार्यकर्ताओ द्वारा नारों फूल मालाओं के साथ केन्द्रीय मंत्री व खंडार विधायक का भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल के प्रयासों से केन्द्रीय मंत्री वैष्णव ने चौथ का बरवाड़ा के दोनों प्लेटफार्म की लंबाई और ऊंचाई और पक्का निर्माण कार्य की घोषणा की। इसके साथ ही 6 मीटर का फूट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य किया जायेगा। जिसकी अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपए है। केंद्रीय मंत्री ने नव स्थापित कवच 4.0 के बारे में भी विस्तृत में जानकारी दी, विधायक जितेंद्र गोठवाल को सवाई माधोपुर स्टेशन के लिए भी जो भी रिक्वायरमेंट है उसका एक एस्टीमेट बनाकर शीघ्र भेजने के लिए कहा। सवाई माधोपुर की जनता द्वारा अंडरपास निर्माण, ट्रेनों में सामान्य डिब्बो की संख्या बढ़ाने व कुछ ट्रेन चालू करने की मांग रखी गई। खंडार विधानसभा व चौथ का बरवाड़ा मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा इस भव्य घोषणा हेतु केन्द्रीय मंत्री व खंडार विधायक का आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी, बाबू सैनी मंडल अध्यक्ष, मनराज गुर्जर, जुगल जाट, रामबिलास गुर्जर, शेरसिंह मीणा सरपंच, परशुराम मीणा, राजेन्द्र मीना, हनुमान मीना, किरोड़ी मीणा, मनराज मीना, विष्णु जाट, संजय मथुरिया आदि कार्यकर्तगण उपस्थित रहे।

Comment List