गर्मी नहीें बन रही बाबा श्याम के भक्तों के मार्ग में बाधा : सुबह से मंदिर परिसर में लगी दर्शनार्थियों की लंबी कतारें
पेयजल और छाया की भी विशेष व्यवस्था की गई
भारत-पाक तनाव के शुक्ल पक्ष एकादशी व द्वादशी व गत रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही, लेकिन आज खाटू धाम बाबा श्याम के जयकारों से गूंज रहा है।
खाटूश्यामजी। गर्मी के तीखे तेवरों के बावजूद बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। खाटूधाम में रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखने को मिलीं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गईं। दर्शन मार्ग पर कालीन बिछाई गई, ताकि श्रद्धालुओं को गर्म सड़क पर चलने में परेशानी न हो। वहीं सड़कों पर बार-बार पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि तापमान में थोड़ी नरमी आए। बाबा श्याम का सतरंगी फूलों से मनमोहक शृंगार किया गया है।
दर्शन के लिए आने वालों के लिए पेयजल और छाया की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ बड़े कूलर, बड़े पंखे व 75 फुट व मन्दिर परिसर में पानी के बूंद-बूंद फव्वारे चलाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिल सके। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए पुलिसकर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं। श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारों के साथ दर्शन कर आस्था में लीन नजर आए। हालांकि भारत-पाक तनाव के शुक्ल पक्ष एकादशी व द्वादशी व गत रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही, लेकिन आज खाटू धाम बाबा श्याम के जयकारों से गूंज रहा है।

Comment List