घर से 37 लाख रुपए का स्मैक पाउडर बरामद, महिला समेत सहयोगी गिरफ्तार
विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से स्मैक के विक्रय पेटे प्राप्त हुई 4 लाख 10 हजार रुपए की राशि और एक देशी शराब की पेटी जब्त की है।
देवली। देवली पुलिस ने 36 लाख 80 हजार रुपए का स्मेक पाउडर जब्त कर एक महिला समेत दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि दौलता मोड़ स्थित पनवाड़ कॉलोनी में पुलिस जाप्ते को देखकर एक व्यक्ति अचानक भागकर एक घर में घुस गया। संदेह होने पर में जांच की तो वहां एक पुरुष व महिला मिले, जिनके कब्जे से 184 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत 36 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है।
वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से स्मैक के विक्रय पेटे प्राप्त हुई 4 लाख 10 हजार रुपए की राशि और एक देशी शराब की पेटी जब्त की है। पुलिस ने मामले में लाली पत्नी भगवान सांसी निवासी पोल्याड़ा थाना दूनी हाल निवासी पनवाड़ कॉलोनी देवली तथा जीत सिंह उर्फ आंसू पुत्र रामफू ल सांसी निवासी मंडावर पुलिस थाना बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Comment List