दैनिक नवज्योति के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर : 31 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, आरके अस्पताल में मरीजों को फल और बिस्किट किए वितरण
शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी रक्तदाता
दैनिक नवज्योति उदयपुर संस्करण के 13वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को राजसमंद के आरके राजकीय जिला अस्पताल में सामाजिक सरोकार की अनूठी मिसाल देखने को मिली। समाचार पत्र के स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए ब्लड बैंक में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उदयपुर। दैनिक नवज्योति उदयपुर संस्करण के 13वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को राजसमंद के आरके राजकीय जिला अस्पताल में सामाजिक सरोकार की अनूठी मिसाल देखने को मिली। समाचार पत्र के स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए ब्लड बैंक में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में न केवल 31 उत्साही युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने रक्तदान किया, बल्कि 15 अन्य युवाओं ने भविष्य में आपात स्थिति के लिए रक्तदान करने का लिखित संकल्प भी लिया। मानवता के लिए बढ़े कदम दैनिक नवज्योति के सहयोग से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जेसी ग्रुप राजसमंद एवं मां तुलसी मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह शिविर गुरुवार सुबह 9:30 बजे प्रारंभ हुआ। शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी रक्तदाता अस्पताल पहुंचे।
रक्तदान का सिलसिला दोपहर 3 बजे तक अनवरत चलता रहा। शिविर के दौरान नवज्योति टीम और सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उन्हें फल व बिस्किट वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शिविर में प्रेरक दृश्य तब देखने को मिला जब अनुभवी और पहली बार रक्तदान करने वाले लोग एक साथ नजर आए। जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर ने रिकॉर्ड 23 वीं बार रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया, वहीं नागौर के मार्बल उद्यमी नरेश जाट ने पहली बार रक्तदान कर इस पुनीत अभियान से अपनी शुरूआत की। नगर परिषद के युवा पार्षद हेमंत रजक और नियमित रक्तदाता नितिन डूंगरवाल ने भी 11वीं बार रक्तदान कर अपना योगदान दिया।

Comment List