करंट से चिकित्सक की मौत हड़ताल पर उतरे रेजिडेंट : जिम्मेदार लोगों के इस्तीफे की मांग पर अड़े
गोल्ड मेडलिस्ट थे डॉ. रवि
उन्होंने बताया कि दिलशाद हॉस्टल में कूलर में करंट आने की शिकायत एक माह से की जा रही थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के दिलशाद भवन स्थित हॉस्टल में बुधवार देर रात वाटर कूलर से पानी भरते हुए डॉक्टर रवि शर्मा (35) बिजली का करंट लगने अचेत हो गए। मौके पर पहुंचे अन्य चिकित्सक तुरंत सीपीआर देकर उन्हें हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। चिकित्सक की मौत से गुस्साए रेजिडेंट हड़ताल पर उतर गए। कॉलेज परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि मांगें नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा और इसके बाद ही काम पर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि दिलशाद हॉस्टल में कूलर में करंट आने की शिकायत एक माह से की जा रही थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
जानकारी के अनुसार खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित मकराना (नागौर) निवासी डॉक्टर रवि शर्मा (35) आरएनटी के पीजी हॉस्टल में अपने चचेरे भाई के पास दो-तीन दिन से रुके हुए थे। डॉ. शर्मा की कुछ दिन बाद एसएसबी में कैंसर रोग वार्ड में सीनियर रेजिडेंट पद पर ज्वॉइनिंग थी। गुरुवार तड़के करीब डेढ़ बजे डॉ. रवि फोर्थ फ्लोर पर हॉस्टल के बरामदे में रखे वाटर कूलर से पानी भर रहे थे कि करंट की चपेट में आ गए। शॉक लगते ही वह जोर से चिल्लाए और बेहोश हो गए। पास के कमरों में रहने वाले दूसरे रेजिडेंट्स ने उन्हें सीपीआर दी तथा एमबी हॉस्पिटल की ट्रॉमा इमरजेंसी में ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गोल्ड मेडलिस्ट थे डॉ. रवि
डॉ. रवि के रिश्तेदार राजेश शर्मा ने बताया कि वह काफी समझदार और सौम्य थे। वे पीजी में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। उसके पिता किसान हैं और खेती करते हैं। वे परिजनों का सहारा थे। मृतक रवि शर्मा के एक व दो साल की बेटियां है।
ऑपरेशन सिंदूर में दी ड्यूटी
एक अन्य परिजन ने बताया कि डॉ. रवि ने ऑपरेशन सिंदूर में भी जैसलमेर में ड्यूटी दी थी। आरएनटी में ज्वॉइनिंग को लेकर उसमें काफी एक्साइटमेंट था।
डॉ. रवि एसआर के अलोटमेंट के लिए अंडर प्रोसेस में थे। करंट लगने से उनकी मौत हो गई। दिलशाद हॉस्टल के वाटर कूलर में करंट आने की पीजी स्टूडेंट्स एक माह से शिकायत कर रहे थे लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। न वार्डन ने जांचा और न इलेक्ट्रिशियन ने। हमारी मांग है कि उसकी मौत के जिम्मेदार अपने पद से इस्तीफा दें। जब तक जांच पूरी नहीं होती हम आउटडोर सहित सभी इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार करेंगे।
डॉ. दीपेन्द्र सेवदा, अध्यक्ष
उदयपुर रेजिडेंट एसोसिएशन

Comment List