45 लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी, चालक गिरफ्तार
पंजाब से सूरत जा रहा था कंटेनर
कंटेनर के पिछले हिस्से में क्रॉकरी व अन्य परचूनी सामान भरा था। इसकी आड़ में शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। आबकारी दस्ते ने शराब तस्करी के आरोप में चालक बेरारी बाखासर बाड़मेर निवासी नाथाराम पुत्र तगा जाट को गिरफ्तार किया।
ब्यूरो/नवज्योति, उदयपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व दक्षिण राजस्थान के रास्ते शराब तस्करी बढ़ गई है। शनिवार को डबोक के पास नाकाबंदी में एक कंटेनर से करीब 45 लाख रुपए कीमत की 625 कार्टन विभिन्न ब्रांड की शराब पकड़ चालक को गिरफ्तार किया गया। सूचना पर आबकारी दस्ते ने डबोक के पास हाइवे पर नाकाबंदी कर गुजरात नंबर के एक कंटेनर को रुकवाया। कंटेनर की तलाशी लेने पर उसकी बॉडी के अगले हिस्से में विभिन्न ब्रांड की शराब के 625 कार्टन भरे मिले जिन पर केवल पंजाब में विक्रय करना लिखा हुआ था। जब्त की गई शराब में मैक डोनल्स नंबर वन व्हीस्की के पव्वों के 200 कार्टन, मैकडोनल्स नंबर वन व्हीस्की बोतल के 25 कार्टन, रॉयल स्टैग व्हीस्की बोतल के 200 कार्टन, आॅल सीजन बोतल के 200 कार्टन बरामद किए गए। जब्त की गई शराब की बाजार में कीमत 45 लाख रुपए से अधिक है।
क्रॉकरी की आड़ में तस्करी
कंटेनर के पिछले हिस्से में क्रॉकरी व अन्य परचूनी सामान भरा था। इसकी आड़ में शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। आबकारी दस्ते ने शराब तस्करी के आरोप में चालक बेरारी बाखासर बाड़मेर निवासी नाथाराम पुत्र तगा जाट को गिरफ्तार किया। नाथाराम ने बताया कि शराब पंजाब के मोगा से शराब मालिकों द्वारा गुजरात के सूरत पहुंचाने के लिए लोड करवाई गई थी।
हथकढ़ शराब के साथ एक गिरफ्तार
जमवारामगढ़। रायसर थाना पुलिस ने 20 लीटर हथकढ़ शराब के साथ तस्कर रूपनारायण को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामधन साड़ीवाल ने बताया कि बामनवाटी में तेजाजी महाराज मंदिर के आगे झाड़ियों में ये तस्कर हथकढ़ शराब के साथ बैठा था, जिसे दबोच लिया गया।
Comment List