वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामला :18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश

परीक्षा से पहले पेपर पढ़कर वन रक्षक बने

वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामला :18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश

इनमें कोई वनरक्षक, तृतीय श्रेणी अध्यापक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, कांस्टेबल और यहां तक कि स्टेशन मास्टर तक शामिल हैं।

उदयपुर। वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के चर्चित पेपर लीक मामले में एसओजी की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं। आरोपियों की सूची में वर्तमान में कार्यरत कई सरकारी कर्मचारियों का भी नाम शामिल हैं। एसओजी ने सोमवार को बांसवाड़ा के अपर जिला एवं सेशल न्यायालय में 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। वन रक्षक भर्ती परीक्षा 13 नवंबर 2022 को दो पारियों में हुई थी। बाद में परीक्षा का पेपर लीक होने की जानकारी पर बांसवाड़ा के राजतलाब थाने में मामला दर्ज किया गया था।  मामला सामने आने के बाद एसओजी ने 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें करीब 10 वन रक्षक भी शामिल थे, जो परीक्षा से पहले पेपर पढ़कर वन रक्षक बने थे।

पेपर लीक करने का आरोपी एनडी सारण भी एसओजी की गिरफ्त में है। एसओजी की जांच में पता चला था कि पूर्व पार्षद नरेश देव सारण ने 6.6 लाख रुपए में वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर बेचा था। सारण का ड्राइवर कवराराम सारण इनोवा गाड़ी में 7 अभ्यर्थियों को लेकर वन रक्षक भर्ती की परीक्षा दिलाने गया था। इस दौरान सारण ने उसके पास मोबाइल के जरिए वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भेजा। ड्राइवर कंवराराम ने गाड़ी में रखे छोटे प्रिंटर की मदद से इसे प्रिंट किया और सॉल्व पेपर सभी सातों अभ्यर्थियों को पढ़ाया था। चार्जशीट में जिन 18 आरोपियों को नामजद किया गया है। इनमें कोई वनरक्षक, तृतीय श्रेणी अध्यापक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, कांस्टेबल और यहां तक कि स्टेशन मास्टर तक शामिल हैं। आरोपी बांसवाड़ा, बाड़मेर, जालौर, बालोतरा और उदयपुर जिलों के रहने वाले हैं। कुछ आरोपी पहले से सरकारी सेवा में कार्यरत थे।

इनके खिलाफ चार्जशीट पेश
चार्जशीट में छगन पुत्र पूनमचन्द पारगी निवासी भीलकुआं बांसवाड़ा, वनरक्षक सूर्यकान्ता पत्नी फिरोज निनामा पुत्री रमेश भील निवासी कोठारा बांसवाड़ा, फिरोज निनामा पुत्र साईमन निवासी सांगवा बांसवाड़ा, सैमुएल निनामा पुत्र रकमचन्द निवासी रूपाता पाड़ा बांसवाड़ा, प्रताप पुत्र शंकर लाल बामनिया निवासी गराडिया बांसवाड़ा, तृतीय श्रेणी अध्यापक हीराराम सारण उर्फ हरीश पुत्र रतनाराम निवासी अरटवाव बाड़मेर, रमेश कुमार जाणी पुत्र धन्नाराम चौधरी निवासी पूनासा जालौर, शारदा पुत्री नगाजी निवासी चौकी माकड़ादेव उदयपुर, कांस्टेबल कमलेश कुमार पुत्र हनुमानाराम जाट निवासी मीरपुरा जालौर, रेशमी पुत्री जुगताराम जाट निवासी मीरपुरा, सांवलाराम पुत्र लालाराम जाट निवासी बांतो की ढाणी बाड़मेर, कंवराराम पुत्र देवाराम जाट निवासी बांटा बाड़मेर, कांस्टेबल भीयाराम पुत्र लुम्बाराम जाट निवासी अरटवाव बाड़मेर देवाराम पुत्र मोडा राम जाट निवासी मीरपुरा, वनरक्षक सीमा कुमारी पुत्री मांगीलाल चौधरी निवासी चौधरियों का वास रमनिया बालोतरा, टिमो पुत्री डूंगराराम पत्नी लिखमाराम जाट निवासी गांव जादुओं का तला रतासर बाड़मेर, पालनपुर के स्टेशन मास्टर कंवरा राम पुत्र लिक्ष्मणा राम जाट निवासी गांव जैरूपोनियों का तला बालोतरा, कांस्टेबल लिखमाराम पुत्र घमंडाराम जाट निवासी शोभाला जेतमाल बाड़मेर शामिल हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई