जंगल में मृत मिला पैंथर, शरीर पर मिले चोट के निशान आपसी संघर्ष या हमले में मरने का अंदेशा
सायरा देवला वन क्षेत्र का मामला
सायरा और इससे सटे गोगुंदा ब्लॉक में अक्टूबर माह में आदमखोर पैंथर ने 9 लोगों की जान ले ली थी।
उदयपुर। जिले के सायरा और देवला वन क्षेत्र के बॉर्डर पर तरपाल गांव स्थित गणपाला फला के जंगल में मृत पैंथर मिलने से सनसनी फैल गई। पैंथर के सिर में गहरा घाव है, जिसमें कीड़े लगे थे और आधी पूंछ कटी थी। रेंजर सुरेंद्र सिंह के अनुसार शव कुछ दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने पैंथर के अन्य पैंथर से संघर्ष में मौत होने की संभावना जताई है। सायरा और देवला वन क्षेत्र में लगातार पैंथर का मूवमेंट देखने मिल रहा है। सायरा के नादेश्मा, ढोल और तरपाल गांव में बीते सप्ताह में ग्रामीणों को कई बार पैंथर दिख चुका है। सायरा और इससे सटे गोगुंदा ब्लॉक में अक्टूबर माह में आदमखोर पैंथर ने 9 लोगों की जान ले ली थी।
तीन माह पूर्व भी मृत मिला था पैंथर
जंगल में जहां पैंथर का शव मिला है उसी गांव से करीब 15 किमी दूर सायरा थाना क्षेत्र के कमोल गांव में गत वर्ष 11 अक्टूबर को ग्रामीणों ने एक पैंथर को पीट-पीटकर मारा डाला था। यहां ग्रामीण देवाराम गमेती पर पैंथर ने हमला किया तो आसपास ग्रामीणों ने घेरकर पैंथर को मौत के घाट उतार दिया था। पैंथर के सिर पर गहरा घाव था, ऐसे में किसी हथियार से उसकी हत्या की गई। वन विभाग के अनुसार उसके सिर पर चोट लगने से मौत होना बताया गया था, जबकि ग्रामीण साफ तौर पर उसे मारने से मुकर गए।
Comment List