मदार तालाब में डूबने से दो मेडिकल छात्रों की मौत, दोस्तों और कॉलेज में शोक की लहर
गीतांजलि डेंटल कॉलेज के छात्र गहरे सदमे में
कुछ देर मौज-मस्ती के बाद जब वे नहा रहे थे, तभी पैर फिसलने से देवेंद्र और साहिल गहरे पानी में चले गए।
उदयपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र में मदार गांव स्थित तालाब में नहाने के दौरान दो मेडिकल छात्रों की डूबने से मृत्यु हो गई। दोनों चिकित्सक अपने मित्रों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। इस घटना के बाद मृतकों के दोस्तों और कॉलेज में शोक की लहर छा गई। थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गीतांजलि डेंटल कॉलेज के पांच मेडिकल छात्र रविवार को मदार तालाब पर पिकनिक मनाने गए थे। वहां सवाई माधोपुर निवासी देवेंद्र शर्मा और नई दिल्ली निवासी साहिल गुप्ता नहाने के लिए पानी में उतरे, जहां पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने से वे डूब गए। बताया गया कि ये मेडिकल छात्र करीब शाम पांच बजे मदार तालाब पहुंचे थे।
कुछ देर मौज-मस्ती के बाद जब वे नहा रहे थे, तभी पैर फिसलने से देवेंद्र और साहिल गहरे पानी में चले गए। साथी छात्रों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बाहर निकाले। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के दौरान अस्पताल परिसर में गीतांजलि डेंटल कॉलेज के छात्र गहरे सदमे में दिखे।

Comment List