उदयपुर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, खर्च होंगे 354 करोड़ रुपए 

नई बिल्डिंग के साथ ही कॉनकोर्स और फुट ओवर ब्रिज स्काई वॉक से जुड़ेंगे 

उदयपुर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, खर्च होंगे 354 करोड़ रुपए 

रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में उदयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। कंपनी की ओर से प्रतिनिधि नियुक्त कर स्टेशन विकास के लिए संसाधन जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से उदयपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए 354 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। निर्माण कार्य एजेंसी को अवार्ड कर दिया गया है और कार्य प्रगति पर है। 36 महीनों में स्टेशन पुनर्विकास का कार्य पूरा किया जाएगा। रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में उदयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। कंपनी की ओर से प्रतिनिधि नियुक्त कर स्टेशन विकास के लिए संसाधन जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

यह होंगे कार्य
वर्तमान में उदयपुर स्टेशन पर साइट आॅफिस, साइट लेबोरेटरी और लेबर कैंप का निर्माण कार्य जारी है। मुख्य स्टेशन भवन में कार पार्किंग, आगमन, प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, 72 मीटर चौड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया सहित 20 नई लिफ्ट एवं 26 नए एस्केलेटर लगाए जाएंगे। स्टेशन पर मौजूद दोनों फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा। स्टेशन पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एग्जीक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, बैगेज स्कैनर और कोच इंडिकेटर के साथ ही समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। झीलों की नगरी उदयपुर स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास इसकी भव्य और आकर्षक बिल्डिंग को देखने मात्र से नजर आएगा। पूरी परियोजना में निर्माण के साथ संचालन और रखरखाव के दौरान ऊर्जा खपत में कमी के लिए सुविधाओं के साथ ग्रीन बिल्डिंग सुविधाएं होंगी, जो नवीनीकरणीय ऊर्जा के साथ कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन जैसे संसाधनों से युक्त होगी। स्टेशन विकास कार्य के लिए मौजूदा रेलवे कार्यालयों को अस्थाई तौर पर अन्य जगहों पर स्थानांतरित किया जाएगा। 

Tags: Railway

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई