
नयी दिल्ली| भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 27 और मरीज की जिदंगी की जंग हार गये और इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख 25 हजार 047 तक पहुंच गई है। इसी दौरान 11,793 नये मामले भी सामने आये, जिसके साथ ही कुल मिलाकर मामलों की संख्या भी बढ़कर चार करोड़ 34 लाख 18 हजार 839 हो गई।