tiger attacks bike rider youth
राजस्थान  जयपुर  करौली 

बाइक सवार पर बाघ का हमला : युवक की पीठ पर हुए गहरे घाव, चालक ने तेज गति से चलाई बाइक

बाइक सवार पर बाघ का हमला : युवक की पीठ पर हुए गहरे घाव, चालक ने तेज गति से चलाई बाइक बाघ के हमले से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। वन विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तीन युवक रात में मोटर साइकिल पर गिरधारी माली, हरिओम चौधरी और महेश योगी करणपुर में चौहान का नाला क्षेत्र से निकल रहे थे कि अचानक उन पर एक बाघ ने पीछे से हमला कर दिया। इससे सबसे पीछे बैठे महेश योगी की पीठ पर गहरे घाव हो गये। सूत्रों ने बताया कि चालक मोटर साइकिल को तेज गति से चलाते हुए बाघ की पहुंच से दूर ले गया। 
Read More...

Advertisement