झारखंड में फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
जेपीएससी भर्ती 2023 के जरिए फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 56 पदों को भरा जाना है
फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा।
झारखंड लोक सेवा आयोग ने फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
झारखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में 56 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जेपीएससी भर्ती 2023 के जरिए फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 56 पदों को भरा जाना है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार झारखंड की इस नौकरी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। जेपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 जुलाई तक भरे जाएंगे।
कौन कर सकता है अप्लाई:
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फूड टेक्नोलॉजी या डेयरी टेक्नोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी या आयल टेक्नोलॉजी या कृषि विज्ञान में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेपीएससी भर्ती 2023 के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में झारखंड राय के आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस : फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इसमें उत्तीर्ण रहने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा।
आवेदन शुल्क : जनरल, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
अंतिम तारीख-14 जुलाई 2023

Comment List