आखिर कौन है आसिम मुनीर का दामाद? जानें पाकिस्तान आर्मी में किस पद पर करता है काम
आसिम मुनीर की बेटी की शादी: सगे भतीजे बने दामाद
पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की तीसरी बेटी महनूर का निकाह 26 दिसंबर को उनके सगे भतीजे अब्दुल रहमान से हुआ। रावलपिंडी मुख्यालय में हुए इस निजी समारोह में राष्ट्रपति जरदारी और पीएम शहबाज शरीफ शामिल हुए।
पाकिस्तान। पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अपने ही सगे बड़े भाई के बेटे के साथ हाल ही में 26 दिसंबर 2025 को अपनी तीसरी बेटी महनूर की शादी शवलपिंडी के सैन्य मुख्यालय में की है। इस शादी समारोह का पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पीएम शहबाज शरीफ समेत कई बड़ी हस्ती हिस्सा बनी।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस शादी में करीब 400 लोग खास मेहमान बनकर आए थे, लेकिन इस शादी को आसिम मुनीर ने काफी गुप चुप तरीके से कराया था। अब आपको बता दें कि आसिम मुनीर का दामाद अब्दुल रहमान भी पाकिस्तानी आर्मी में सेवाएं देता है और वो कैप्टन के पद पर रह चुका है। बता दें कि इस समय आसिम मुनीर का दामाद पाकिस्तान की सिविल सेवा में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत है।

Comment List