यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बजे
राजधानी कीव सहित कई शहरों में हवाई हमले के सायरन बजाये गए
देश के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के हवाई हमले के आंकड़ों और ऑनलाइन मानचित्र के मुताबिक कल रात स्थानीय समयानुसार लगभग 23:35 बजे यूक्रेन की राजधानी कीव शहर सहित कीव क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन बजाये गए।
कीव। यूक्रेन राजधानी कीव सहित देश के कई क्षेत्रों में रविवार देर रात हवाई हमले की चेतावनी जारी की गयी है। देश के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के हवाई हमले के आंकड़ों और ऑनलाइन मानचित्र के मुताबिक कल रात स्थानीय समयानुसार लगभग 23:35 बजे यूक्रेन की राजधानी कीव शहर सहित कीव क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन बजाये गए।
इससे पहले शाम को यूक्रेन के किरोवोह्राद, चेर्निहाइव, विनित्सिया और पोल्टावा क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई थी। इससे पहले रविवार को ओडेसा, माइकोलाइव, निप्रॉपेट्रोस और खेरसॉन क्षेत्र के यूक्रेन नियंत्रित हिस्से में हवाई हमले के सायरन बजाये गये थे।
यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ओडेसा और कीव क्षेत्र में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। यूक्रेनी पावर ग्रिड ऑपरेटर उक्रेनर्गो के प्रमुख ने गत फरवरी में कहा था कि रूसी हमलों के कारण यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को करोड़ों डॉलर का सीधा नुकसान हो सकता है और आर्थिक नुकसान अरबों डॉलर का हो सकता है।
Comment List