चीन में बस चालक ने खोया नियंत्रण, हादसे में विद्यार्थियों सहित 11 लोगों की मौत
हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह 7:27 बजे चालक के बस पर नियंत्रण खो देने से हुआ। बस की चपेट में सड़क पर चल रहे लोग आ गये।
ताइआन। पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत के ताइआन शहर में सुबह एक बस हादसे में विद्यार्थियों सहित 11 लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य लोग घायल हो गये । पुलिस सूत्रों के अनुसार डोंगपिंग काउंटी में यह हादसा सुबह एक विद्यालय के द्वार के निकट हुआ। बस ने विद्यार्थियों और प्रौढ़ को रौंद दिया।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह 7:27 बजे चालक के बस पर नियंत्रण खो देने से हुआ। बस की चपेट में सड़क पर चल रहे लोग आ गये। घायलों में से एक की हालत नाजुक है। पुलिस के अनुसार बस चालक को हिरासत में लिया गया है और हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है ।
Tags: Accident
Related Posts
Post Comment
Latest News
12 Mar 2025 09:51:24
सिंधी कैंप, नारायण सिंह सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट अजमेर रोड, चौंमू पुलिया सहित अन्य बस स्टैंड पर यात्रियों...
Comment List