चीन ऑनलाइन धोखाधड़ी: साल 2025 में 258,000 टेलीकॉम, ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सुलझाए, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
2025 में 2.58 लाख साइबर धोखाधड़ी के मामले सुलझे
चीनी पुलिस ने 2025 में 2.58 लाख टेलीकॉम धोखाधड़ी के मामले सुलझाए और $3.1$ मिलियन डॉलर की राशि फ्रीज की। म्यांमार और थाईलैंड के सहयोग से 7,600 संदिग्धों को वापस चीन लाया गया है।
बीजिंग। चीन की पुलिस ने 2025 में देश भर में 2.58 लाख टेलीकॉम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों को सुलझाया, जबकि धोखाधड़ी से जुड़े 2.17 करोड़ युआन (31 लाख अमेरिकी डॉलर) से अधिक की निधि पर आपातकालीन रोक लगायी। एक पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग मिंग ने कहा कि पुलिस ने पिछले साल धोखाधड़ी सिंडिकेट से जुड़े 542 प्रायोजकों, प्रमुखों और मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया। झांग ने कहा कि चीनी पुलिस ने ऐसे अपराधों से निपटने के लिए म्यांमार, थाईलैंड और कंबोडिया के साथ अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन सहयोग बढ़ाया है, जिसमें म्यांमार के म्यावाडी से टेलीकॉम धोखाधड़ी के संदेह में 7,600 से अधिक चीनी नागरिकों को वापस भेजा गया है।

Comment List