इराक में सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला, सेना ने कहा- कोई सैन्यकर्मी घायल नहीं
एक रडार को निशाना बनाया
इराक में बगदाद के उत्तर क्षेत्र में सैन्य अड्डे पर 2 अज्ञात ड्रोन हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बगदाद। इराक में बगदाद के उत्तर क्षेत्र में सैन्य अड्डे पर 2 अज्ञात ड्रोन हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। सुरक्षा मीडिया सेल के प्रवक्ता मेजर जनरल साद मान ने एक वॉयस मैसेज में संवाददाताओं को बताया कि एक अज्ञात ड्रोन ने ताजी सैन्य अड्डे में एक रडार को निशाना बनाया और दूसरा उसी क्षेत्र में एक जनरेटर के पास उतरा।
इस हमले में कोई सैन्यकर्मी घायल नहीं हुआ। बगदाद ऑपरेशन के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वालिद अल-तमीमी ने इस हमले की पुष्टि की है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Dec 2025 13:01:12
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली...

Comment List