राष्ट्रपति पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, पुलिस जांच जारी 

पुतिन के आवास पर हमला

राष्ट्रपति पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, पुलिस जांच जारी 

प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति के आवास को ड्रोन से निशाना बनाने की खबरों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने शांति और कूटनीति के मार्ग पर जोर देते हुए शत्रुता समाप्त करने का आह्वान किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि कूटनीति से मुद्दों का समाधान किये जाने की जरूरत है। रूसी विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन की सेना की ओर से राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हमला करने की कोशिश की गई है जिसे विफल कर दिया गया। पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कूटनीतिक प्रयास शत्रुता को समाप्त करने और स्थायी शांति स्थापित करने का सबसे कारगर मार्ग हैं। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से इन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित रखने और इन्हें कमजोर करने वाले किसी भी कार्य से बचने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में कहा, रूस के राष्ट्रपति पुतिन आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों से हम बेहद चिंतित हैं। वर्तमान में जारी राजनयिक प्रयास, शत्रुता को समाप्त करने और शांति स्थापित करने का सबसे बेहतर मार्ग हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे इन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसे किसी भी कार्य से बचें जो इन्हें कमजोर कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन ने रात भर नोवगोरोड क्षेत्र में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सरकारी आवास पर लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम 91 कामिकेज ड्रोन से हमला किया। उन्होंने कहा कि रूस की वायु रक्षा प्रणाली ने दुश्मन के सभी हथियारों को बेअसर कर दिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 तक अवकाश, आदेश की सख्ती से पालना के दिए निर्देश  हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 तक अवकाश, आदेश की सख्ती से पालना के दिए निर्देश 
हनुमानगढ़ जिले में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में...
परवन वृहद सिंचाई परियोजना के लिए भूमि अवाप्ति की अधिसूचना जारी, परवन सिंचाई परियोजना को मिली रफ्तार
राजस्थान विश्वविद्यालय में अंबेडकर पीठ समाप्त करने के विरोध में NSUI का उग्र प्रदर्शन, जानें पूरा मामला 
फ्रांस: नए सामाजिक सुरक्षा बजट के विरोध में निजी डॉक्टरों की 10 दिनी हड़ताल शुरू, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं
एसबीआई लाइफ की पहल: उदयन एनजीओ की बच्चियों ने महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात
हर जिले के 2-2 पीएम श्री विद्यालयों का होगा गहन निरीक्षण : संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे रात्रि प्रवास, शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
असर खबर का : अरु नदी के पैदल पुल की मरम्मत, आवागमन हुआ सुचारू