वैज्ञानिकों ने बनाई नई जीवित सामग्री, भवनों की दीवारों पर कोटिंग के रूप में कर सकते है प्रयोग
कार्बन को जमा किया जा सकता है
कुछ पोषक तत्त्वों की मौजूदगी में यह सीओ2 को ठोस खनिजों में भी बदल देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार इसे भवनों की दीवारों पर कोटिंग के रूप में प्रयोग कर सकते है।
बर्न। स्विट्जरलैंड में एक नई ‘जीवित’ सामग्री बनाई गई है। वैज्ञानिकों ने इस सामग्री को नील हरित शैवाल की मदद से बनाया है, जो प्रकाश संस्लेषण (फोटोसिंथेसिस) की प्रक्रिया से सीओ2 को ऑक्सीजन और शर्करा में बदलती है। यह हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने में सक्षम है। इसके साथ ही इसे इमारतों में भी प्रयोग कर सकते है।
इससे कार्बन को जमा किया जा सकता है। कुछ पोषक तत्त्वों की मौजूदगी में यह सीओ2 को ठोस खनिजों में भी बदल देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार इसे भवनों की दीवारों पर कोटिंग के रूप में प्रयोग कर सकते है। वैज्ञानिकों ने इसे एक पेड़ के तने जैसी आकृति में बनाया है। इससे भवन स्वंय ही वायुमंडलीय सीओ2 को सोखते रहेंगे और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करते रहेंगे।

Comment List