क्षेत्रीय तनाव के बीच ट्रम्प का बड़ा फैसला, इजरायल को सीरिया से बातचीत जारी रखने का किया आग्रह
ट्रम्प ने सीरिया-इजरायल वार्ता को दी मजबूती
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के नेतृत्व और इजरायल-सीरिया वार्ता की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने प्रतिबंध हटाने के निर्णय की सराहना करते हुए शांति प्रयासों को ऐतिहासिक अवसर बताया। वहीं दक्षिणी सीरिया में तनाव के बीच अमेरिका मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है।
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के नेतृत्व में सीरिया की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है तथा इजरायल और सीरिया के बीच मजबूत बातचीत जारी रखने के महत्व पर बल दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका सीरिया के विकास में सहयोग के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है तथा उन्होंने देश पर लगे बहुत कड़े एवं कठोर प्रतिबंधों को हटाने के अपने निर्णय की सराहना की।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मध्य पूर्व में शांति के ऐतिहासिक अवसर पर बल दिया और सीरिया के एक समृद्ध राष्ट्र के रूप में उभरने की बात की। उन्होंने सीरिया और इजरायल के बीच दीर्घकालिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति अल-शरा के प्रयासों की सराहना की। अमेरिका इजरायल और सीरिया के बीच (एजेंसी) में मध्यस्थता कर रहा है और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ क्षेत्रीय शांति समझौतों पर चर्चा कर रहे हैं।
हालांकि, तनाव व्याप्त है क्योंकि इजरायल दक्षिणी सीरिया में एक विसैन्यीकृत बफर जोन की मांग पर अड़ा हुआ है। राष्ट्रपति ट्रम्प की यह टिप्पणी दक्षिणी सीरिया में एक इजरायली अभियान में 13 लोगों की मौत के बाद आई है जिसकी सीरियाई विदेश मंत्रालय ने निंदा की है। अमेरिका ने सीरिया को प्रतिबंधों में ढील दी है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नेतन्याहू को आगे की बातचीत के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है।

Comment List