इटली में न्यूज पब्लिकेशन का नया कारनामा, एआई से लिखवा दिया पूरा अखबार
कई स्टोरी प्रकाशित की गई है
यह इटली का दैनिक अखबार Il Foglio है। अब अखबार अगले एक महीने तक पब्लिकेशन ऐसा करने जा रहा है। एएफपी ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है।
रोम। इटली में एक न्यूज पब्लिकेशन ने नया कारनामा कर दिखाया है। यहां पूरा अखबार ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लिखवा दिया गया। इसके बाद इसे बंटवा भी दिया। यह इटली का दैनिक अखबार Il Foglio है। अब अखबार अगले एक महीने तक पब्लिकेशन ऐसा करने जा रहा है। एएफपी ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है।
एएफपी में बताया गया कि इस अखबार के कर्चारियों ने ChatGPT चैटबॉट से एक खास विषय पर स्टोरी लिखने के लिए कहा। इसे बाद यह AI सॉफ्टवेयर ने आर्टकिल तैयार किया। AI की मदद से जो अखबार छपा है, उसमें कई स्टोरी प्रकाशित की गई है।
Tags: newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
17 Dec 2025 19:39:52
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...

Comment List