ट्रंप का बड़ा ऐलान, अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल तेल बेचने पर सहमत वेनेजुएला
कॉनोकोफिलिप्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगा
ट्रंप ने कहा कि इस तेल पर राष्ट्रपति के तौर पर उनका नियंत्रण होगा और इसका उपयोग दोनों देशों के लोगों के हित में किया जाएगा।
वॉशिंगटन। अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप के अनुसार, वेनेजुएला अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल तेल बेचने पर सहमत हो गया है, जिसे बाजार भाव पर खरीदा जाएगा। ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में ट्रंप ने बताया कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट को योजना पर काम करने के निर्देश दिए हैं। तेल को स्टोरेज शिप के जरिए अमेरिका लाकर भंडार में रखा जाएगा।
ट्रंप ने कहा कि इस तेल पर राष्ट्रपति के तौर पर उनका नियंत्रण होगा और इसका उपयोग दोनों देशों के लोगों के हित में किया जाएगा। वहीं, अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला की तेल कंपनियों और एक्सॉन, शेवरॉन व कॉनोकोफिलिप्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगा।

Comment List