चीन में तूफान तापह के लिए चेतावनी जारी : 23 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चली हवाएं, तीव्र होने का अनुमान
तीव्रता धीरे-धीरे कम होती जाएगी
तूफान के प्रभाव में आज दिन में किओन्गझोउ (हैनान) जलडमरूमध्य और बेइबू खाड़ी में तेज पूर्वी हवाएं चलेंगी। चीन में चार स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है, जिसमें स्तर 1 सबसे गंभीर प्रतिक्रिया प्रणाली है।
हाइको। दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत हेनान में इस वर्ष के 16वें तूफान तापह के लिए 8 बजे स्तर-4 की चेतावनी जारी की गयी। हेनान प्रांतीय मौसम विज्ञान वेधशाला ने कहा कि आज सुबह 7 बजे तूफान तापह का केंद्र दक्षिण चीन सागर के ऊपर 445 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था तथा इसके केंद्र के निकट अधिकतम 23 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवायें चल रही थीं।
तूफान तापह के 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और धीरे-धीरे तीव्र होने का अनुमान है। आज दोपहर तक एक भीषण उष्णकटिबंधीय तूफ़ान के रूप में इसके मध्य एवं पश्चिमी ग्वांगडोंग के तटीय क्षेत्रों तक पहुंचने और झुहाई तथा झानजियांग शहरों के बीच भूमि से टकराने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूमि पर पहुंचने के बाद इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होती जाएगी। तूफान के प्रभाव में आज दिन में किओन्गझोउ (हैनान) जलडमरूमध्य और बेइबू खाड़ी में तेज पूर्वी हवाएं चलेंगी। चीन में चार स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है, जिसमें स्तर 1 सबसे गंभीर प्रतिक्रिया प्रणाली है।

Comment List