कपडा चोर गिरोह का मुख्य सरगना समेत चार जने गिरफ्तार, दिन में काम मांगने के बहाने रैकी करते, रात में देते चोरी को अंजाम
आरोपी कपड़ा फैक्ट्रियों में से कीमती कपडे को स्थानीय बाजार में कपड़ा व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को ही कपडा सस्ते दामों पर बिक्री कर देते थे।
गिरफ्तार आरोपी धनराज मीणा पुत्र श्योराज मीणा श्यारला सुखपुरा थाना नगर जिला टोंक, बलराम मीणा पुत्र गिरोज श्यारला सुखपुरा थाना नगर टोंक, धर्मराज मीणा पुत्र रामलाल टोकरावास थाना दूनी जिला टोंक और कैलाश मीणा पुत्र मांगीलाल मीणा सपावडा थाना नगर टोंक का रहने वाला है।
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने रविवार को कपड़ा चोर गिरोह के मुख्य सरगना समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से लाखों रूपये कीमत का कपडा एवं वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण मृदुल कच्छावा ने बताया कि परिवादी डालचन्द पुत्र चेलाराम खत्री निवासी एस.एफ.एस अग्रवाल फार्म मानसरोवर शिप्रापथ ने रिपोर्ट दी कि मेरी छपाई की फैक्ट्री नरेश उधोग कुमावतान की ढाणी मुहाना मोङ के पास में गौरव स्कूल के पास में है। जिसमे 19 मई 2022 को हम शाम 7.30 बजे फैक्ट्री बंद के घर चले गये थे। सुबह 20 मई को आकर देखा तो हमारी फैक्ट्री से करीब 1000 एक हजार मीटर के आस पास कपड़ा अलग अलग रंग के 10 थान गायब मिले कोई चोर चुरा के ले गये। इस रिपोर्ट पर एक टीम का गठन किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तरीका वारदात
आरोपी चोरी करने से पहले दिन के समय कपडा फैक्ट्री में काम मांगने के लिये जाते व काम मांगने के दौराने फैक्ट्री के सुरक्षा उपकरणों व आने जाने वाले रास्तों की रैकी करते। इसके बाद शातिर नकबजन रात्रि में फैक्ट्रियों से कार में कपड़ा भरकर कपड़ा चोरी की घटना को अंजाम देते। आरोपी कपड़ा फैक्ट्रियों में से कीमती कपडे को स्थानीय बाजार में कपड़ा व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को ही कपडा सस्ते दामों पर बिक्री कर देते थे।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी धनराज मीणा पुत्र श्योराज मीणा श्यारला सुखपुरा थाना नगर जिला टोंक, बलराम मीणा पुत्र गिरोज श्यारला सुखपुरा थाना नगर टोंक, धर्मराज मीणा पुत्र रामलाल टोकरावास थाना दूनी जिला टोंक और कैलाश मीणा पुत्र मांगीलाल मीणा सपावडा थाना नगर टोंक का रहने वाला है।
Comment List