पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार

मुंबई और चेन्नई के बाद अब दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई।

नई दिल्ली। मुंबई और चेन्नई के बाद अब दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 100.21 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी में अनब्रांडेड पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से महंगा हुआ है। इसी प्रकार डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 89.53 रुपए प्रति लीटर हो गई।

कोलकाता में भी पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 100.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल की कीमत 23 पैसे बढ़कर 92.50 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 32 पैसे और डीजल के दाम में 18 पैसे की वृद्धि की गई, जिसके बाद वहां पेट्रोल 106.25 रुपए और डीजल 97.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 101.06 रुपए और डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 94.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 4 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपए और डीजल 8.45 रुपए महंगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपए और डीजल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी