अजमेर: 2 दलाल 2 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पार्षद पति फरार

अजमेर: 2 दलाल 2 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पार्षद पति फरार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर नगर निगम की एक पार्षद के पति के 2 दलालों को 2 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। वार्ड संख्या 41 से भाजपा महिला पार्षद नीतू मिश्रा के पति रंजन शर्मा ने परिवादी की पुश्तैनी भूमि के समतलीकरण मामले में धमकाते हुए पहले तो काम रुकवाया फिर अपने दलालों के जरिए 50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की।

अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर नगर निगम की एक पार्षद के पति के 2 दलालों को 2 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। अजमेर में ब्यूरो के उपाध्यक्ष पारसमल ने बताया कि वार्ड संख्या 41 से भाजपा महिला पार्षद नीतू मिश्रा के पति रंजन शर्मा ने शहर के जॉसगंज क्षेत्र में एक पुश्तैनी भूमि के समतलीकरण मामले में पत्नी के पार्षद के नाम पर धमकाते हुए पहले तो काम रुकवाया फिर अपने दलालों के जरिए 50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की।

उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को 40 लाख रुपए में सौदा तय हुआ तथा प्रथम किश्त के रूप में 5 लाख रुपए दिए जाने तय किए गए। परिवादी की शिकायत के बाद ब्यूरो टीम ने बुधवार को दलाल किशन खंडेलवाल एवं देवेंद्र सिंह को राजकीय महाविद्यालय चौराहे से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की कार्रवाई के बाद रंजन शर्मा फरार हो गए। उनके घर पर तलाशी ली गई। 

Post Comment

Comment List

Latest News

नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
धरतीपुत्रों की खेतों में फसलें सिंचाई बिना मुरझाने लगी है।
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़