जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो अलग-अलग एनकाउंटर में 4 आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो अलग-अलग एनकाउंटर में 4 आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तथा कुलगाम जिला में सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ में गुरुवार को 4 दहशतगर्द मारे गए। इस बीच कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईपीजी) विजय कुमार ने बिना किसी क्षति के इन अभियानों को संचालित करने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तथा कुलगाम जिला में सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ में गुरुवार को 4 दहशतगर्द मारे गए। इस बीच कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईपीजी) विजय कुमार ने बिना किसी क्षति के इन अभियानों को संचालित करने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल, सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बुधवार रात पुलवामा के पुचाल में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने कहा कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की तथा मुठभेड़ शुरू हो गई। लेकिन रात होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया। सूत्रों ने बताया कि आज तड़के मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। इसी तरह कुलगाम के जोदार क्षेत्र में प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल, राष्ट्रीय राइफल तथा सीआरपीएफ के संयुक्त तलाश अभियान के दौरान  सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच गुरुवार को तड़के मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ जारी है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने बुधवार को कुपवाड़ा जिला के हंदवाड़ा में नाका तलाशी के दौरान मुठभेड़ में हिजबुल का शीर्ष कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद मार गिराया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
धरतीपुत्रों की खेतों में फसलें सिंचाई बिना मुरझाने लगी है।
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़