गूगल मैप ने फिर कराया हादसा, नहर में गिरी कार
कुल तीन लोग सवार थे
सेटेलाइट बस स्टैंड से गूगल मैप द्वारा 3 लोग पीलीभीत जा रहे थे] तभी उनकी कार कलापुर नहर में गिर गई। तीनों लोग घायल हो गए, लेकिन सुरक्षित है।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर गूगल मैप ने बड़ा हादसा करा दिया। पीलीभीत रोड स्थित एक कार गूगल मैप अपडेट ना होने से कलापुर नहर में गिर गई। कार में 3 युवक सवार थे। पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। जेसीबी क्रेन से कार बाहर निकाली गई। पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिक ने बताया कि सुबह सेटेलाइट बस स्टैंड से गूगल मैप द्वारा 3 लोग पीलीभीत जा रहे थे] तभी उनकी कार कलापुर नहर में गिर गई। तीनों लोग घायल हो गए, लेकिन सुरक्षित है।
गूगल मैप के सहारे जा रहे थे पीलीभीत
दिव्यांशु निवासी औरैया समेत तीन लोग सेटेलाइट बस स्टैंड से गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे थे। कलापुर नहर में निकट ग्राम बरकापुर तिराहा सड़क का कटान होने की वजह से गाड़ी नहर में पलट गई, जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी को आंशिक चोट आई है। गाड़ी को क्रेन द्वारा बाहर निकलवा दिया गया है।
Comment List