रजनीकांत का बड़ा ऐलान: भविष्य में राजनीति में नहीं आएंगे, रजनी मक्कल मंदरम को भी किया भंग

रजनीकांत का बड़ा ऐलान: भविष्य में राजनीति में नहीं आएंगे, रजनी मक्कल मंदरम को भी किया भंग

सुपर स्टार रजनीकांत ने राजनीति से हमेशा के लिए दूरी बनाने का बड़ा ऐलान किया है। रजनीकांत ने सोमवार को सभी कयासों पर विराम लगाते हुए सार्वजनिक तौर पर ऐलान करते हुए कहा कि भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है। रजनीकांत ने अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग कर दिया।

चेन्नई। सुपर स्टार रजनीकांत ने राजनीति से हमेशा के लिए दूरी बनाने का बड़ा ऐलान किया है। रजनीकांत ने सोमवार को सभी कयासों पर विराम लगाते हुए सार्वजनिक तौर पर ऐलान करते हुए कहा कि भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है। रजनीकांत ने अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग कर दिया। यहां मैरिज हॉल में आरएमएम के सदस्यों की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। रजनीकांत ने जारी एक बयान में कहा कि आरएमएम बिना किसी के संबद्धता के अब रजनीकांत फैंस वेलफेयर मंदराम मौजूदा पदाधिकारियों के साथ लोगों की सेवा में कार्यरत रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि अब जब उनके राजनीति में आने का उद्देश्य फलीभूत नहीं हुआ और भविष्य में उनके राजनीति में प्रवेश की कोई योजना नहीं है। वह आरएमएम भंग कर रहे है और इसके सदस्य रजनी फैन्स वेलफेयर मंदरम के रूप में लोगों की सेवा करते रहेंगे।

बता दें कि पिछले साल के अंत में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए रजनीकांत ने राजनीति से दूरी बनाई थी। अभिनेता ने ऐलान किया था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन हाल में उन्होंने कहा था कि वह राजनीति में आने के बारे में फिर से चर्चा करेंगे। रजनीकांत के फिर से राजनीति में आने की चर्चाओं के बीच तमिलनाडु की राजनीति में हलचल होने लगी थी, लेकिन अब उन्होंने आखिरकार सभी तरह के कयासों पर विराम लगा दिया है।
  

Post Comment

Comment List