डाक पार्सल की आड़ में तस्करी, 40 लाख की शराब व ट्रक जब्त
2 आरोपी गिरफ्तार
खेरवाड़ा। डाक पार्सल की आड़ में ट्रक में हरियाणा से शराब लाकर उसे गुजरात ले जाते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बरामद की गई शराब की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त किया।
खेरवाड़ा। डाक पार्सल की आड़ में ट्रक में हरियाणा से शराब लाकर उसे गुजरात ले जाते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बरामद की गई शराब की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त किया।
थानाधिकारी तेजसिंह चारण की टीम ने बुधवार देर रात डाक पार्सल लिखे एक ट्रक को नाकाबंदी के दौरान रुकवाया। तलाशी में ट्रक में अंग्रेजी शराब के 350 कर्टन भरे पाए गए। पूछताछ में ट्रक चालक व खलासी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने ट्रक चालक विकास पुत्र सत्यवीर सिंह जाट निवासी नीमरी बाली हरियाणा व खलासी दीपक पुत्र जगदीश जाट निवासी भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व खेरवाड़ा थाना पुलिस ने गत 1 मई को भी 571 कर्टन शराब कंटेनर सहित जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
Comment List