ICMR की चेतावनी: अगस्त के आखिर में दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर, लापरवाही पड़ेगी भारी

ICMR की चेतावनी: अगस्त के आखिर में दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर, लापरवाही पड़ेगी भारी

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आंशका व्यक्त की जा रही है। विशेषज्ञों ने कहा कि यह अक्टूबर के आस-पास आएगी, लेकिन आईसीएमआर के एक डॉक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त के आखिर में आ सकती है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कि यह अक्टूबर के आस-पास आएगी, लेकिन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉक्टर समीरन पांडा ने आशंका जाहिर की है कि अगस्त के अंत तक कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी आ जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि यह कोविड की दूसरी लहर की तरह भयावह नहीं होगी। डॉ समीरन पांडा का यह बयान तब सामने आया है, जब हाल ही में एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से आ सकती है।

डॉ. समीरन पांडा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी, लेकिन यह दूसरी लहर से कम तीव्र होगी। डॉ. समीरन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता कम हुई है, ऐसे में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का यह भी एक कारण बन सकता है। कमजोर इम्युनिटी के लोग कोरोन की इस लहर में आसानी से चपेट में आ सकते हैं। पांडा ने यह भी दावा किया है कि कोरोना से लड़कर हासिल की गई इम्युनिटी को भी नया वैरिएंट कमजोर कर सकता है। अगर ऐसा हुआ कि कोरोना का नया वैरिएंट इम्युनिटी को दरकिनार कर गया तो बेहद तेजी से यह संक्रमण और फैल सकता है।

Post Comment

Comment List